Quad Summit 2022: रूस यूक्रेन में जारी भीषण के बीच जापान में क्वाड सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में हिस्सा लेने पीएम मोदी भी टोक्यो जा रहे हैं. पीएम मोदी 23 और 24 मई को जापान में आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. क्वाड सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलिया के भावी प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस से भी मुलाकात करेंगे. वहीं, पीएम मोदी ने कहा है कि, भारत-जापान के बीच विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक भागीदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ बातचीत को लेकर उत्साहित हूं.
जापान जाने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुआयामी सहयोग के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि जो बाइडन से मुलाकात कर हम अमेरिका के साथ बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा करेंगे.
क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात जापान के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी की यह तीसरी जापान यात्रा होगी. जापान में पीएम मोदी क्वाड सम्मेलन में नेताओं से चर्चा के अलावा नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. इसमें व्यापार, निवेश, सुरक्षा, तकनीक समेत कई मुद्दे शामिल रहेंगे. पीएम मोदी करीब 23 बैठकों में हिस्सा लेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और क्वाड के अन्य नेताओं के साथ तोक्यो में होने वाले शिखर सम्मेलन में हिंद-प्रशांत क्षेत्र की चुनौतियों समेत कई और मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सकते हैं. सम्मेलन में पीएम मोदी भारत के साथ लगी सीमा सहित क्षेत्र में चीन के आक्रामक रुख पर भी चर्चा कर सकते हैं. विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि नेताओं के विचार-विमर्श के एजेंडे के अनुसार हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने यह भी कहा कि, पहले शिखर सम्मेलन के बाद से क्वाड हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता की खातिर मजबूत फोकस के साथ सकारात्मक और रचनात्मक एजेंडे को लागू करने के लिए काम कर रहा है. क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा, मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. पीएम मोदी जापानी कारोबारी समुदाय और प्रवासी भारतीयों से भी वार्ता करेंगे.
विदेश सचिव ने कहा कि सम्मेलन में जलवायु कार्रवाई की दिशा में मिलकर काम करना भी शामिल है. उन्होंने कहा कि इसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक ‘डीकार्बोनाइज्ड ग्रीन शिपिंग नेटवर्क’ बनाना, स्वच्छ हाइड्रोजन का उपयोग करना तथा इसे और अधिक सुलभ बनाना, इसके अलावा हिंद-प्रशांत के देशों को जलवायु निगरानी एवं सूचना-साझा करने में सहयोग शामिल है. क्वात्रा ने कहा कि क्वाड का आधारभूत ढांचा समूह इस क्षेत्र में टिकाऊ और मांग-संचालित बुनियादी ढांचे का समर्थन करने पर विचार-विमर्श कर रहा है, जिससे क्षेत्र के देशों पर ऋण का बोझ न पड़े.
Also Read: थॉमस कप विजेताओं से मिले पीएम मोदी, की हौसला अफजाई, खिलाड़ियों ने साझा किए अपने अनुभव