लालू यादव जमानत पर रिहा हैं, तेजस्वी लंदन में हैं और तेजप्रताप राबड़ी आवास के बाहर कार्यकर्ताओं से हंगामा ना करने की अपील कर रहे हैं. अब एक बार फिर लालू परिवार की मुसीबतें बढ़ सकती हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर शुक्रवार की सुबह सीबीआई की टीम छापेमारी करने पहुंची ना सिर्फ बिहार बल्कि दिल्ली, भोपाल, गोपालगंज समेत 15 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है.
लालू यादव के बतौर रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले जमीन लेने से जुड़े मामले पर जांच हो रही है और बताया जा रहा है कि सीबीआई ने इसी मामले की जांच के लिए छापेमारी की है. पटना में सुबह के साढ़े छह बजे ही सीबीआइ अफसर राबड़ी देवी के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पहुंच गए थे.
टीम को अंदर कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बाद में सीबीआइ के और अफसर भी बारी-बारी राबड़ी आवास पर पहुंचते रहे. सुबह पौने नौ बजे के करीब एक महिला अफसर भी राबड़ी आवास पहुंचीं. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने आधे घंटे में आधा दर्जन से अधिक ट्वीट कर दिया.
इसमें इसके जरिए उन्होंने सरकार के खिलाफ कई बातें लिखीं. इस छापेमारी से रोहिणी आचार्य का गुस्सा ट्विटर पर सीधा दिखा. उन्होंने कई ट्वीट किए जिसमें बालिका गृह कांड और सृजन घोटाले को लेकर हमला बोला. सरकार के खिलाफ भी कई बातें लिखीं. इसके अलावा लिखा- “ये देश बेचवा गिरोह से लालू यादव डरेगा. रेलवे में हजारों-करोड़ों का मुनाफा देकर देश-दुनिया में जिसने नाम कमाया आज देश बेचने वालों की टोली ने सत्ता का दुरुपयोग कर उन्हीं पर छापा मरवाया.