11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख खान,रणवीर सिंह से लेकर अक्षय कुमार तक, हीरो से विलेन बने ये बॉलीवुड एक्टर्स ने खूब बटोरी सुर्खियां

बड़े पर्दे पर हीरो के किरदार में नजर आने वाले कई ऐसे स्टार्स है जिन्होंने नेगेटिव किरदार में भी सुर्खियां बटोरी हैं. जब वो स्क्रीन पर विलेन रोल में नजर आए तो फैंस उनसे नजरें नहीं हटा पाए.

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स अक्सर अपने दमदार एक्टिंग और पॉजिटिव रोल के लिए जाने जाते है. फैंस अपने पसंदीदा एक्टर की एक झलक के लिए पागल हो जाते है. हमें स्क्रीन पर हमेशा अपने एक्टर को पॉजिटिव रोल में देखनी की आदत हो गयी है. कई बॉलीवुड एक्टर्स ने अपने नेगेटिव रोल से काफी सुर्खियां बटोरी हैं. कई ऐसे बड़े सितारे है, जो फिल्मों में विलेन का रोल कर चुके है. आइये, जानते है ऐसे ही स्टार्स को जिन्होंने विलेन बनकर नाम कमाया है.

शाहरुख खान (Shah Rukh khan)

शाहरुख खान ने कई सुपरहिट फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया है. एक्टर अक्सर अपने पॉजिटिव रोल्स के लिए ही जाने जाते हैं. उन्होंने हीरो के अलावा बड़े पर्दे पर विलेन का किरदार भी निभाया हैं. एक्टर ने ‘डर’, ‘बाजीगर’, ‘अंजाम’ जैसे कई फिल्में की हैं, जिसमें उनके अभिनय को देख लोग भी खौफ में आ गए थे. किंग खान ने अपने नेगेटिव रोल के लिए काफी सुर्खियां बटोरी है.

रणवीर सिंह (Ranveer Singh)

साल 2018 में आयी फिल्म ‘Padmaavat’ (पद्मावत) ने रणवीर सिंह को एक अलग पहचान दिलायी है. इस फिल्म में रणवीर सिंह हीरो नहीं बल्कि विलेन के किरदार में नजर आये थे. एक्टर ने रोल में दर्शकों को अपने लुक्स के अलावा अभिनय से भी काफी इंप्रेस किया था. उनके नेगेटिव रोल को फैंस ने काफी पसंद किया था.

Also Read: Jayeshbhai Jordaar BO Collection Day 1: रणवीर सिंह की फिल्म का पहले दिन ही बुरा हाल, कमाए इतने करोड़

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

एक्शन किंग अक्षय कुमार भी बॉलीवुड में हीरो के अलावा नेगेटिव रोल में नजर आ चुके हैं. एक्टर ने फिल्म ‘अजनबी’, ब्लू, और ‘2.0’ जैसे कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभा चुके हैं. दर्शकों ने उनके खतरनाक लुक ‘2.0’ के लिए जमकर तारीफ की है. इस फिल्म में अक्षय ने पक्षी राजन की भूमिका निभायी थी.

संजय दत्त (Sanjay Dutt)

साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘खलनायक’ में संजय दत्त को नेगेटिव किरदार में देखा गया था. फिल्म में उन्होंने बल्लू का किरदार निभाया था जो उस टाइम काफी पॉपुलर हुआ था. फैंस उनके नेगेटिव रोल के दीवाने है. फिल्म मुसाफिर, अग्निपथ और पानीपत जैसे कई फिल्मों में विलेन नजर आ चुके हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘K.G.F: Chapter 2’ में नेगेटिव रोल में दिखायी दिए.

सैफ अली खान (Saif Ali Khan)

सैफ अली खान ने हर फिल्म में क्यूट बॉय बनकर लोगों को अपने एक्टिंग से दीवाना बनाया है. लेकिन साल 2006 में आयी फिल्म ओमकारा में विलेन का किरदार करके दर्शकों को हैरान कर दिया था. वहीं सैफ ने 2017 में फिल्म ‘रंगून’ में भी नेगेटिव रोल किया था. उन्हें इस फिल्म के किरदार के लिए खूब तारीफ मिली थी.

इनपुट: अनिशा लकड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें