16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2024 में भाजपा से मिलने वाली चुनौतियों को लेकर झारखंड कांग्रेस गंभीर, तैयार की ऐसी रणनीति

2014 में होने वाले चुनाव को लेकर झारखंड कांग्रेस गंभीर है और इसके लिए उन्होंने पूरी रणनीति तैयार कर ली है. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा है कि पार्टी विचारधारा की लड़ाई लड़ेगी. इसके साथ ही साथ पार्टी एक पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी बनायेगी.

रांची: कांग्रेस पार्टी वर्ष 2024 में भाजपा से मिलने वाली चुनौतियों को लेकर गंभीर है़ इन चुनौतियों से निपटने के लिए हर राज्य को रणनीति बनानी है़ उदयपुर (राजस्थान) में पिछले दिनों संपन्न राष्ट्रीय कांग्रेस के कन्वेंशन में तय बिन्दुओं को जमीनी स्तर पर लागू करने को लेकर प्रदेश के नेताओं ने रणनीति बनायी़ प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने उदयपुर कन्वेंशन की गाइडलाइन पर प्रदेश के आला नेताओं, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक कर चर्चा की. प्रभारी ने पार्टी नेताओं को विस्तार से सारे बिंदुओं की चर्चा की़

उन्होंने कहा कि पार्टी विचारधारा की लड़ाई लड़ेगी. सदस्यता से लेकर प्रदेश व बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि पार्टी एक पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी बनायेगी़ यह कमेटी राजनीतिक व जन मुद्दों पर चर्चा करेगी. प्रभारी श्री पांडेय ने इन एजेंडे के साथ आगे बढ़ने और भावी कार्यक्रमों पर चर्चा की़ बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, सुबोधकांत सहाय, डॉ अजय कुमार, दीपिका पांडेय, बंधु तिर्की, प्रमोद झा सहित कई लोगों ने उदयपुर कन्वेंशन में उठे मुद्दों पर चर्चा की़

उदयपुर कन्वेंशन की गाइडलाइन जमीन पर उतारने का निर्देश
पहले भी बात हुई है, पर परंपरा टूटती रही : अंसारी

बैठक में फुरकान अंसारी ने कहा कि उदयपुर में युवाओं की भागीदारी की बात पहली बार नहीं आयी है़ स्व इंदिरा गांधी ने भी 40% भागीदारी देने की बात कही थी, स्व राजीव गांधी ने तो 48% की बात कही थी़ पर परंपरा टूटती रही़ आरपीएन सिंह वाली कांग्रेस से अलग सोचना होगा़ डॉ अजय ने पब्लिक इनसाइड कमेटी बनाने की बात कही़ इसमें मुद्दों पर आम लोगों की राय जानने की बात कही गयी़ दीपिका पांडेय ने युवाओं की भागीदारी को लेकर सुझाव दिये़ सुखदेव भगत ने जोनल स्तर पर व स्थानीय मुद्दों पर वर्कशॉप करने की बात कही

प्रदेश कांग्रेस ने बैठक में जो कार्यक्रम तय किये

  • 15 अगस्त को स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर हर ब्लॉक, जिला व प्रदेश में भव्य कार्यक्रम, पदयात्रा, प्रभात फेरी

  • तय हो मंडल, ब्लाॅक, जिला और प्रदेश समितियों की बैठक की सीमा

  • राज्य स्तर पर राजनीतिक मामलों की समिति का गठन, प्रदेश स्तर पर पंचायत सम्मेलन

  • दो अक्तूबर को कश्मीर से कन्याकुमारी तक की भारत जोड़ो यात्रा में पार्टी पदाधिकारियों की भागीदारी

  • नौ अगस्त को जिला मुख्यालयों में 75 किमी की पदयात्रा

  • एक और दो जून को जिला स्तर पर कार्यशाला, जिसमें भावी कार्यक्रम पर चर्चा होगी

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें