अहमदाबाद : गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (गुजरात एटीएस) ने मंगलवार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गों पर शिकंजा कसा है. उसने वर्ष 1993 के मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट मामले में चार वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गुजरात एटीएस ने दाऊद के गुर्गों में अबू बकर, यूसुफ भटाका, शोएब बाबा और सैयद कुरैशी पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. इन चारों को खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि मुंबई सीरियल ब्लास्ट के बाद ये चारों अपराधी विदेश भाग गए थे और फर्जी पासपोर्ट पर अहमदाबाद आए थे.
जयपुर की आतंकी घटना में भी है संलिप्तता
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के चार गुर्गे और 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के वांछित अपराधी अबू बकर, यूसुफ भटाका, शोएब बाबा और सैयद कुरैशी ने खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को गुमराह करने के लिए अपने पतों को बदल लिया था. इनकी ओर से पासपोर्ट में जिन पतों को बतलाया गया था, वे सभी फर्जी पाए गए. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जयपुर में हुए आतंकवादी घटना में भी ये चारों शामिल हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले की जांच कर रही है.
Ahmedabad | Gujarat ATS arrested four accused in the 1993 Bombay serial blasts case. pic.twitter.com/L7JVZEwpob
— ANI (@ANI) May 17, 2022
एनआईए ने डी-कंपनी के गुर्गों के ठिकानों पर की छापेमारी
बता दें कि इस महीने की नौ मई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अंडरवर्ल्ड डॉन के आतंकवादी संगठन डी-कंपनी से जुड़े रियल एस्टेट मैनेजर, ड्रग्स तस्कर और अवैध वसूली में शामिल तस्करों और शार्प शूटरों के ठिकानों पर छापेमोरी की गई थी. इस दौरान बोरिवली, सांताक्रूज, बांद्रा, नागपाड़ा, गोरेगांव और परेल इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया था. बताया यह भी जा रहा है कि जिस मामले में एनआईए की ओर से छापेमारी की गई, उसी मामले में महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के नेता नवाब मलिक फिलहाल जेल में बंद हैं.
Also Read: डी-कंपनी पर एनआईए की बड़ी कार्रवाई जारी, मुंबई से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के दो गुर्गे गिरफ्तार
दाऊद के दो गुर्गे पहले किए गए थे गिरफ्तार
इसके बाद जांच एजेंसी ने 13 मई को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दो गुर्गे आरिफ शेख और शब्बीर शेख को गिरफ्तार किया. ये दोनों नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी, अवैध वसूली और टेरर फंडिंग के मामले में शामिल बताए जा रहे हैं. एनआईए ने इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की खातिर हिरासत में लेने के लिए पिछले शुक्रवार को अदालत में पेश किया था.