16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों को बस ने कुचला, मौके पर ही युवकों की दर्दनाक मौत

बिहार के नवादा में एक बाइक पर सवार चार लोगों को बस ने कुचल दिया जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो चुका है.

बिहार के नवादा में हिसुआ थाना इलाके के सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है. घटना हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत धमौल गांव के पास की बताई जा रही है जहां एक बाइक पर चार युवक सवार होकर कहीं जा रहे थे.

बस में हुई टक्कर

बाइक सवार तीनों युवकों की इसी दौरान एक बस में टक्कर हो गई जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज हिसुआ सामुदायिक अस्पताल में चल रहा था जहां उसकी मौत हो गई.

मौके पर ही हो गई मौत 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है की सभी ग्यारहवीं की परीक्षा देने के लिए एक ही बाइक से सवार होकर टीएस कॉलेज आए थे. लौटने के दौरान बस ने केशोपुर गांव के पास उन्हें कुचल दिया. जिसमे लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. धक्का मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

झारखंड के रहने वाले थे युवक 

तीन युवकों की पहचान झारखंड के सतगामा थाना क्षेत्र के मीरचोय गांव के रहने वाले पुरुषोत्तम कुमार, शिवम कुमार, गोलू कुमार और रोहित कुमार के रूप में की गई है. इनके परिवार को भी सूचना दे दी गई है. स्थानीय लोगों का कहना की यहां अक्सर सड़क दुर्घटना होती रहती है. दुर्घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला.

Also Read: BCECE Exam 2022: कृषि व पारा मेडिकल में एडमिशन के लिए आज से भरें ऑनलाइन फॉर्म
शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. पुलिस सारी प्रक्रिया कर मामले की छानबीन में जूट गई है. मृतक ने परिजनों ने थाना पहुँचकर सभी युवकों के शव की शिनाख्त की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें