South Africa tour of India, 2022: दक्षिण अफ्रीका ने अपने आगामी भारत दौरे के लिए अपनी टी20 टीम की घोषणा कर दी है. 9 जून से आरंभ हो रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. जिसमें आईपीएल खेल रहे कई स्टार क्रिकेटरों को टीम में शामिल किया गया है. अफ्रीकी टीम की अगुआई तेंम्बा बावुमा करेंगे.
एनरिच नॉर्टजे की दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम में वापसी
दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम में दिग्गज खिलाड़ी एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje) की वापसी हुई है. नॉर्टजे ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय आईपीएल मैच शारजाह में 6 नवंबर 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर केवल एक विकेट चटकाया था. उसके बाद कूल्हे की चोट के कारण 14 मैचों में टीम से बाहर हो गये. हालांकि चोट से बाहर आने के साथ ही आईपीएल में नॉर्टजे अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है.
South Africa announce their squad for the upcoming T20I series in India
Tristan Stubbs receives his maiden call-up while Wayne Parnell is also back in the T20I squad for the first time since 2017#INDvSA pic.twitter.com/ArvFNTwqhj
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 17, 2022
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टीम आईपीएल 2022 खेल रहे स्टार खिलाड़ियों की वापसी
दक्षिण अफ्रीका टीम के कई खिलाड़ी इस समय भारत में आईपीएल 2022 खेल रहे हैं. जिसें नॉर्टजे, रबाडा, मार्कराम, डीकॉक, जेनसन, डूसेन, डेविड मिलर शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी अपने-अपने फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
Also Read: IPL 2022, Points Table: प्लेऑफ के लिए पांच टीमों में कड़ी टक्कर, गुजरात क्वालीफाई करने वाली पहली टीम
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम
तेंम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स वैन डेर डूसन, मार्को जेनसन.
भारत-दक्षिण अफ्रीका का शेड्यूल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 9 जून से होने वाली है. पहला मैच 9 जून को अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टी20, बाराबती स्टेडियम कटक में खेला जाएगा.
पहला टी20- 9 जून, अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली
दूसरा टी20 – 12 जून, बाराबती स्टेडियम, कटक
तीसरा टी20- 14 जून, डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
चौथा टी20- 17 जून, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
पांचवां टी20 – 19 जून, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु.