6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल (15 मई से 21 मई): इस सप्ताह मेष-तुला समेत इन 6 राशि वालों को मिलेगी जबरदस्त कामयाबी

Weekly Rashifal, Weekly Horoscope, Saptahik Rashifal, 15 To 21 May 2022: मेष से मीन राशिवालों के लिए मई का माह का तीसरा सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

Weekly Rashifal, Weekly Horoscope, Saptahik Rashifal, 15 To 21 May 2022: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि के जातकों के लिए कैसा होगा ये सप्ताह (15 से 21 मई तक). दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी, ज्योतिर्विद के अनुसार जानें सभी राशियों का विकली राशिफल (Weekly Rashifal). देखें हेल्थ (Weekly Health Rashifal), लव लाइफ (Weekly Love Rashifal), करियर (Weekly Career Rashifal), बिजनेस (Weekly Business Rashifal) राशिफल….

मेष साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal) (Aries Weekly Horoscope)

मेष राशि (Mesh Weekly Rashifal): इस सप्ताह व्यावसायिक मामले लाभप्रद रहेंगे. योजनानुसार कार्य करें. धन लाभ होगा.सही-गलत का निर्णय लेने में शीघ्रता न करें. व्यापार अच्छा चलेगा. बातचीत, तर्क, कार्यकुशलता का प्रभाव रहेगा. कहीं से रूका हुआ रुपया मिलेगा.प्रॉपर्टी से आपको लाभ हो सकता है. व्यापार से जुड़े लोगों के लिए सामान्य रहने की संभावना है.समय अनुकूल है, थोड़ी सी मेहनत से ही पूरा फल मिलने की उम्‍मीद है. आत्मविश्वास बढ़ेगा.गुस्से पर काबू रखें. हर कार्य को करने में आप आनंद महसूस करेंगे.

कैरियर /बिजनेस- इस सप्ताह व्यापार-व्यवसाय में अनायास लाभ के योग हैं. किसी सूचना से प्रसन्नता मिलेगी. दूसरों की देखादेखी नहीं करें.नौकरी वालों को प्रोन्नति एवं लाभ होगा. कारोबारी लाभ के योग हैं. खरीद लाभ होगा.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह कार्य व्यस्तता के बावजूद घर एवं परिजनों को समय देंगे. अपने आप से प्रेम करें. खास मित्र द्वारा अश्वासन आपको हृदय से बजबूत बनाएगा. अपना मानसिक कष्ट परिवार के साथ बाटें. भाइयों से अनबन दूर होगी.

हेल्थ-इस सप्ताह आप देर रात जागने वाली आदत से बचें अन्यथा अनिद्रा से ग्रस्त हो सकते हैं.जीवन को ब्यवस्थित रखें.अब्यवस्थित जीवनशैली सेहत को प्रभावित कर सकती है एवं पेट में विकार हो सकता है.पैरों में दर्द एवं थकान संबंधी शिकायत हो सकती है.आंखों की साफ़ई पर ध्यान दें.सफ़ेद परिधानों को धारण करें. प्रातःकालीन बेल का सेवन करें.

लकी डेट:14,17,19

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी-इस सप्ताह अनावश्यक खर्चे में पड़ सकते हैं. इसके लिए सावधानी बरतें. इस दौरान अपने मित्रों और सहयोगियों के साथ डीलिंग में सचेत रहें. अनावश्याक खर्चे और अचानक आर्थिक नुकसान हो सकता है.

उपाय-इस सप्ताह किसी सुहागन स्त्री को सुहाग के सामान का दान करें. नियमित रूप से सफेद गाय को हरी घास खिलाने से घर-परिवार के दोष दूर होंगे.

वृष साप्ताहिक राशिफल (Vrishabh Saptahik Rashifal) (Taurus Weekly Horoscope)

वृषभ राशि (Vrishabh Weekly Rashifal): इस सप्ताह माता-पिता का सम्मान करें. व्यापार में नए अवसर मिलेंगे.कोई इच्छित वस्तु प्राप्त होगी.शुभ व मांगलिक कार्य होंगे.भागीदार के साथ गलतफहमियों का निराकरण हो सकेगा. मनोबल बढ़ेगा.परिवार में किसी आयोजन की चर्चा होगी.क्रोध ना करें और मन को शांत रखें.आर्थिक मामलों में दूसरों की सलाह से आपको नुकसान पंहुच सकता है.विरोधियों से सावधान रहें.

कैरियर /बिजनेस-नौकरी पेशा लोगों का स्थानांतरण संभावित है. उच्चाधिकारियों से मतभेद रहेंगे. व्यापारी वर्ग के लिए व्यापार में परिवर्तन की आशंका बनी रहेगी. जो लोग अभी तक अपने व्यवसाय में सफल नहीं हो पायें हैं. कारोबार में उपलब्धि को बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहेगे.

रिलेशनशिप-दांपत्य सम्बन्ध में मधुरता बनी रहेगी.अनावश्यक विवादों से बचें. माता -पिता से प्रेममय सम्बन्ध रहेगा. दोस्तों के साथ या पिक्चर को जा सकते है. नए लोगों से सम्बन्ध जोड़ने के पहले पूर्ण विचार करें.

हेल्थ-आप अपनी आदतों से बाज आएं और थोड़ा सा समय परिजनों को दें क्योकि किसी बुजुर्ग की तबियत खराब हो सकती है. इनपर ध्यान देना आवश्यक होगा. इनके साथ थोड़ा समय ब्यतीत करे.पांव के दर्द से आपको छुटकारा मिलेगा.वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं.कफ संबंधी रोग परेशान करेंगे.स्वास्थ्य उत्तम है. पुराने रोग खत्म होंगे.मधु एवं नीबू का प्रातःकालीन सेवन करें.

लकी डेट:15,16,20

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी-इस सप्ताह यदि आप नवीन कार्यो का चुनाव करने जा रहे हैं तो सोच-समझकर निर्णय ले.अन्यथा आपको भविष्य में कई समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है.

उपाय-इस सप्ताह कबूतरों को ज्वार के दाने चुगाने चाहिए इससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है तथा परिवार में शांति बनी रहती है.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal) (Gemini Weekly Horoscope)

मिथुन राशि (Mithun Weekly Rashifal): इस सप्ताह वाणी पर संयम रखें. किसी से विवाद हो सकता है. व्यर्थ के कार्यों में खर्चा होगा. सारी योजनाएं अनुकूल हो जाएंगी.वाहनादि सावधानीपूर्वक चलाएं. व्यावहारिक संबंध सुधरेंगे. राज्यपक्ष में अनुकूलता बढ़ेगी. दूसरों के कारण अनायास प्रगति होगी.व्यापारिक कार्यों में उन्नति का योग है. कृषि द्वारा लाभ होगा, धर्म-कर्म की वृद्धि होगी, शत्रुओं का नाश होगा. विजय हासिल होगी , मित्रों व संबंधियों से सम्बध सुधरेंगे, यात्रा में क्लेश उत्पन्न हो सकता है.

कैरियर /बिजनेस-इस सप्ताह बेरोजगारों को अभी और भागदौड़ करनी पड़ सकती है. प्रॉपर्टी या शेयर को बेचने सम्बन्धी मामलों में सतर्कता बरतें.आपकी योग्यता में इजाफा होगा.कारोबार में गति रहेगी. आर्थिक स्थिति पूर्णतः अनुकूल रहेगी. नौकरी वालो को अधिकारिओं से अनुकूलता मिलेगी.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. जीवन में भरपूर प्यार का अनुभव करेंगे.

हेल्थ-इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर कोताही न बरतें.पुरानें रोगों में भी वृद्धि हो सकती है.खान-पान पर ध्यान दें एवं संतोष रखें.सप्ताह के अंत में एसिडिटी हो सकती है. ज्यादा मसालेदार खाने से बचें क्योंकि इससे पेट के रोग होने की पूरी-पूरी संभावना है.अचानक घुटनों में तकलीफ हो सकती है. कब्जियत की शिकायत हो सकती हैं.प्रातःकालीन इच्छु रस का सेवन करें.

लकी डेट:15,16,20

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी-इस सप्ताह पुरानी प्रेमिका आपकी प्रतिष्ठा पर ठेस पहुंचाने का हरसंभव प्रयास कर सकती है, इसलिए सावधान रहें.

उपाय-इस सप्ताह तांबे के लोटे में जल भरें और अपने घर के पूर्व भाग को उसी लोटे से पानी छिड़ककर पवित्र करें. ऐसा करने से शुभ समाचार प्राप्त होते हैं.

कर्क साप्ताहिक राशिफल (Kark Saptahik Rashifal) (Cancer Weekly Horoscope)

कर्क राशि (Kark Weekly Rashifal): इस सप्ताह अधिकारी वर्ग से मैत्री लाभदायक रहेगी.व्यापार में लापरवाही न करें. आपसी विश्वास, सामंजस्य से कार्य पूर्ण हो सकेंगे.मानसिक तनाव से बचने के लिए योग और ध्यान का रास्ता अपनाएं. कारोबार में बढ़ोत्तरी होने और आय के नए स्रोत मिलने की संभावना है. इंजीनियरिंग से जुड़े छात्रों को विशेष लाभ होने की संभावना है. करियर को एक नई दिशा देने के लिए यह समय अच्छा है.

कैरियर /बिजनेस-इस सप्ताह छात्रों को सही दिशा में की गई मेहनत और लगन का फल अवश्य मिलेगा. अधिक परिश्रम का कम परिणाम मिलने की संभावना है. अपनी पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करें. धन संबंधी परेशानियां खत्म होगी.कड़ी मेहनत और सुनियोजित निवेश से अच्छा मुनाफा कमायेगे. नौकरी में प्रोन्नति के योग है.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह पारिवारिक जीवन उतार-चढ़ाव भरा होगा.जीवनसाथी की सेहत पर विशेष ध्यान दें. संतान पक्ष की तरफ से कोई बड़ी खुशखबरी इस मिल सकती है. किसी बुजुर्ग से जमीन-जायदाद या संपत्ति को लेकर विवाद सुलझ सकता है. भाई और मित्रजनों से सम्बन्ध मधुर बनेंगे.
हेल्थ-इस सप्ताह मानसिक थकान एवं दांतों शिकायत की हो सकती है. जीवन-साथी के साथ मधुरता का योग है एवं वैचारिक तनाव से बचे.चिंता एवं कुशंकाओं का अंत होगा. स्फूर्ति रहेगी. पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा एवं स्वयं के लिए समय निकालना उचित होगा.आंखों एवं सिर में दर्द हो सकता है. नींद पूरी लें.प्रातःकालीन गुड़ एवं चना नास्ते में लें.

लकी डेट:14,17,19

कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी-इस सप्ताह पारिवारिक समस्याओं से मन विचलित हो सकता है. संतान की असफलता आपको परेशान कर सकती है. मन शांत रखें.

उपाय-इस सप्ताह नियमित रूप से अपने घर की उत्तर दिशा में हरी घास को गायों के खाने के लिए रखें. गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को खड़ा मूंग और गुड़ का दान करें.

सिंह साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal) (Leo Weekly Horoscope)

सिंह राशि (Singh Weekly Rashifal): इस सप्ताह व्यावहारिक जवाबदेही निभा पाएंगे. नई कार्ययोजना पर चर्चा होगी. फिजूलखर्ची से दूर रहना आवश्यक है. प्रवास संभव है.नई प्रॉपर्टी लेने के बारे में सोच सकते हैं.लंबे समय से आप परीक्षा या टेस्ट के नतीजों का इंतजार कर रहे थे वह आ सकता है.जो कि आपके लिए शुभ साबित होगा. वाणी पर संयम रखें अन्यथा झगड़े हो सकते हैं.

कैरियर /बिजनेस-इस सप्ताह आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी. विद्यार्थियों को अधिक मेहनत की आवश्यकता है. इस सप्ताह परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. समय आपके अनुकूल है. कई दिनों से चली आ रही परेशानी का इस सप्ताह हल मिल सकता है.व्यापार-व्यवसाय में अनायास लाभ के योग हैं. किसी सूचना से प्रसन्नता मिलेगी.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह पारिवारिक दृष्टि से आपके लिए अनुकूल रहेगा. आपको अपने पारिवारिक सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. परन्तु छोटे भाई-बहिनों से मनमुटाव की स्थिति बनी रहेगी. अपने जीवनसाथी का आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. परन्तु संतान के प्रति आपकी चिंता भर बनी रहेगी.

हेल्थ-इस सप्ताह आप छोटी-छोटी बातों पर ज्यादा तनाव न लें.परिवार की समस्या से तनाव हो सकता है.वाहन चलाते समय सतर्कता एवं संयम रखें और तनाव को हावी न होने दें.नियंत्रण रखें.माता-पिता एवं बुजुर्गों का आदर करें.चित को प्रसन्न रखें. सेहत खिला खिला रहेगा.बच्चों की सेहत पर भी मौसम का प्रतिकूल असर रहेगा.अगर पांवों में दर्द एवं सूजन हो तो यूरिक एसिड निश्चित रूप से जांच कराएं.सूर्य की उपासना करें.

लकी डेट:14,17,19

कलर:पीला,लाल,गुलाबी

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी-इस सप्ताह वाहन चलाते हुए या सड़क पार करते समय सावधान रहें, सड़क दुर्घटना या चोटिल होने की संभावना है.

उपाय-इस सप्ताह प्रात: घर के पश्चिम-उत्तर दिशा में सफेद कपड़े में चावल बांधकर लटका दें तो मांगलिक कार्यों में गति आएगी तथा वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर हो जाएंगी.

कन्या साप्ताहिक राशिफल (Kanya Saptahik Rashifal) (Virgo Weekly Horoscope)

कन्या राशि (Kanya Weekly Rashifal): इस सप्ताह समय पर कार्य होने से काम-काज के प्रति नई आशा का संचार होगा. समस्याओं का निराकरण हो सकेगा. आर्थिक मामलों को समय पर निपटाएं.जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें.सप्ताह छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. एकाग्रता ना बना पाने के कारण मानसिक तनाव हो सकता है.मन खुश रहेगा और रुके कार्य बन सकते हैं.

कैरियर /बिजनेस-इस सप्ताह विद्यार्थी धेर्य के साथ परिश्रम करते हुए आगे बढ़ेंगे तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी.कारोबारी कार्यो में लाभ के योग है. नौकरीपेशा वालो के लिए भाग दौड़ की स्थिति बनेगी.अधिकारियों से अनुकूलता बनी रहेगी. समय उन्नति वाला बना हुआ है.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह आपको अपने पारिवारिक सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. परन्तु छोटे भाई-बहिनो से मनमुटाव की स्थिति बनी रहेगी. अपने जीवनसाथी का आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. परन्तु संतान के प्रति आपकी चिंता बनी रहेगी. बड़े भाई-बहन से सम्बन्ध अनुकूल होगा, दोस्तों का व्यवहार भी अच्छा रहेगा.

हेल्थ-इस सप्ताह किसी भी बात को छोटी समझकर नजर अंदाज नहीं करें एवं जोखिमपूर्ण कार्यों को टालने का प्रयास करें.नकारात्मकता को हावी न होने दें एवं समस्याओं का मुकाबला करने से कुछ ही समय में सफलता मिलेगी.शारीरिक सुख प्राप्त होगी.ऊष्णता होने से गरम चीजों का सेवन करना शरीर में प्रतिकूलता उत्पन्न हो कर सकता है. रक्तचाप, पेट में वायु-विकार, आदि में से किसी एक की शिकायत हो सकती है.

लकी डेट:15,16,20

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी-इस सप्ताह बोलने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान रखें. किसी भी मुद्दे पर राय देते समय उत्तेजित ना हों. साथ ही आलस्य से बचने के लिए सुबह जल्दी उठने का प्रयास करें.

उपाय-इस सप्ताह हरी या श्यामा तुलसी का पौधा लगाएं तथा नियमित रूप से इसे जल दें, तो रूके कार्यों में प्रगति होगी. मांगलिक कार्य के साथ आर्थिक लाभ के योग बनेंगे.

तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal) (Libra Weekly Horoscope)

तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal):इस सप्ताह आप सकारात्मक सोच के कारण जीवन एवं कार्यों को नयी दिशा देंगे. मनोबल बढ़ा रहेगा.अपनों को पहचानें, जीवन को सफल बनाएं. बातचीत, विचार-विमर्श से सही परिणाम देखने को मिलेंगे. दूसरों के कार्यों की आलोचना न करें. रुका पैसा प्राप्त होने के योग बनेंगे.कार्य-व्यवहार में लाभ होगा,परंतु व्यय भी कुछ अधिक ही बना रहेगा .

कैरियर /बिजनेस-इस सप्ताह विद्यार्थियों के लिए समय मध्यम कहा जा सकता है.ऑफिस या बिजनस में स्त्री वर्ग से सावधान रहने की जरूरत है.पठन-पाठन की ओर रुझान रहेगा.आजीविका में लाभ की प्राप्ति होगी. कारोबार में अवरोध दूर होंगे.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह पारिवारिक जीवन सुखमय होगा.संतान की गतिविधियों पर नजर रखें. हंसमुख लोगों से मुलाकात होगी. घरवालों की रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने में कामयाब होंगे.

हेल्थ-इस सप्ताह अपने गुस्‍से पर काबू रखने की जरूरत है कुछ चीजें आपकी सेहत को काफी परेशान कर सकती है. सावधानी बरतें और अस्‍वास्‍थ्‍यकर भोजन आदतों से दूर रहें.अपने स्वास्थ्य को लेकर बेपरवाह ना बनें. अनावस्यक सोच से बचना फलदायी होगा.दफ़्तर का तनाव आपकी सेहत ख़राब कर सकता है.योगक्रिया का सहारा लें.

लकी डेट:15,16,20

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी-इस सप्ताह कोई जोखिम भरा निवेश करने से बचें साथ ही पैसों की सुरक्षा को लेकर चिंतन करें.किसी भी विषयवस्तु पर आवश्यकता से अधिक विश्वास और निर्भरता उचित नहीं होगी.

उपाय-इस सप्ताह चावल में गुड़ और दूध मिलाकर खाना चाहिए.ये उपाय करने से भी सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal) (Scorpio Weekly Horoscope)

वृश्चिक राशि (Vrishchik Weekly Rashifal):इस सप्ताह धर्म में रुचि बढ़ेगी.प्रतिस्पर्धा नुकसानप्रद रहेगी. किसी भी मामले में स्पष्टता रखना जरूरी होगा.पद में उन्नति होगी, मनोकामनाएं पूर्ण होंगी, मित्रों एवं परिवारजनों से मुलाकात होने से प्रसन्नता प्राप्त होगी. स्त्री की सहमति से लाभ होगा.अपने क्षेत्र को छोड़ऩे का विचार नुकसानदायक हो सकता है.जहां हैं स्थिर रहें तो लाभ होगा.

कैरियर /बिजनेस-इस सप्ताह विद्यार्थी को कठोर परिश्रम करने की आवश्यकता है, अन्यथा विपरीत परिणाम प्राप्त हो सकता है. नौकरी वर्ग भाग दौड़ कि स्थिति बजेगी बनेगी. कारोबार में उत्थान होगा. व्यापार में आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह किसी सम्बन्धी के आने से प्रसन्नता मिलेगी.आपके दाम्पत्य जीवन में सुख एवं प्रेम का इजाफा होगा.परिजनों कि कृपा एवं प्यार आपको मिलगा. नए सम्बन्ध बनेंगे. प्रेम-प्रसंगों में मधुरता बनी रहेगी.दोस्तों के साथ मनोरंजन के वातावरण में समय व्यतीत होगा.

हेल्थ-इस सप्ताह कफ संबंधी रोग परेशान करेंगे.पुराने रोग खत्म होंगे.वात पीड़ा खत्म होगी.आलस्य और थकान महसूस होगी.चोट-मोच आ सकती है. वाहन सावधानी से चलाएं.संतान के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.अपने स्वास्थ्य का खयाल रखते हुए अति आत्मविश्वासी न बनें. माता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता रहेगी.स्‍वास्‍थ्‍य का विशेष खयाल रखने की जरूरत है,मन को एकाग्र रखें.

लकी डेट:14,17,19

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी-इस सप्ताह अल्कोहल लेकर वाहन न चलायें. सीट बेल्ट ,हेल्मेट लगाकर अपनी लेन में चलें. रेस ड्राइविंग से बचें.

उपाय-इस सप्ताह लाल कपड़े में गेहूं व गुड़ बांधकर किसी जरूरतमंद को दान देने से भी हर इच्छा पूरी होगी.

धनु साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal) (Sagittarius Weekly Horoscope)

धनु राशि (Dhanu Weekly Rashifal):इस सप्ताह आर्थिक मामले सुलझेंगे.भाग्य के भरोसे नहीं रहकर कर्म भी करना होगा. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. इसका अधिक फैलाव न करें.बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.व्यापार में नए सौदे मिलेंगे.ऋण संबंधी समस्या का समाधान होगा.छात्रों को अध्ययन में सफलता मिलेगी.जीवन-साथी का साथ एवं संतान का सुख मिलेगा.

कैरियर /बिजनेस-इस सप्ताह विद्यार्थियों के लिए प्रगतिशील समय है. विद्यार्थी अपने मित्रों पर भरोसा न करें एवं अपनी शिक्षा पर ध्यान दें. तो उनको अपनी मेहनत का फल अवश्य प्राप्त होगा. नौकरीपेशा वालों के लिए भाग- दौड़ कि स्थिति बनी रहेगी.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह दोस्तों का सहयोग प्राप्त होगा. भाई-बहनों से मुलाकात हो सकती है. पति पत्नी में थोरी अनबन हो सकती है. परिवार के साथ आत्मीय सम्बन्ध बनेंगे.

हेल्थ-इस सप्ताह बदन दर्द, पेट दर्द, जैसी बीमारियों के प्रति ध्यान रखें. मानसिक रूप से विशेष परेशानी इत्यादि नहीं रहेगी.अपने स्वास्थ्य को लेकर बेपरवाह ना बनें. रोग होने पर आवश्यक दवाई और उपचार अवश्य लें.स्वास्थ्य के लिहाज से सामान्य रहेगा. क्रोध ना करें और मन को शांत रखें.स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहें.ऋतु फल लें.

लकी डेट:15,16,20

कलर:पीला,लाल,मैरून

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी-इस सप्ताह कुछ कामों में आप अनुभवी लोगों की सलाह को भी नजरअंदाज कर सकते हैं और गलत निर्णय लेकर चिंताग्रस्त हो सकते हैं.

उपाय-इस सप्ताह सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कामों से निपट कर सूर्य को अर्घ्य दें. अब पूर्व दिशा की ओर मुख करके कुश के आसन पर बैठकर रुद्राक्ष की माला से सूर्य मंत्र का जाप करें.

मकर साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal) (Capricorn Weekly Horoscope)

मकर राशि (Makar Weekly Rashifal):इस सप्ताह भाग्य के भरोसे नहीं रहकर कर्म भी करना होगा. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. व्यापार-व्यवसाय का अधिक फैलाव न करें.व्यक्तिगत अथवा व्यापारिक सुखद, सफल यात्रा के योग बनेंगे. तात्कालिक समस्या, मतभेंदों का निराकरण हो पाएगा. दूसरों को भी महत्व दें एवं सभी को साथ लेकर कार्य करें. संबधियों की मदद करनी पड़ सकती है. वाहन के कारण कोई परेशानी हो सकती है. आय के साधनों में वृद्धि होगी. यात्रा पर जाना सुखदायक होगा.

कैरियर /बिजनेस-इस सप्ताह छात्र सहयोगियों की अपेक्षाओं पर आप खरे उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.नौकरी से सम्बनिधत चली आ रही चिन्ता अब दूर होगी. कारोबार में रूके हुये धन की प्राप्ति होगी. छात्रवर्ग पठाई के प्रति सचेत रहेगे,इन्हे सफलता मिलेगी.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह दांपत्य सम्बन्ध में मधुरता बनी रहेगी.अनावस्यक विवादो से बचें. माता -पिता से प्रेममय सम्बन्ध रहेगा. दोस्तों के साथ या पिक्चर को जा सकते है. नए लोगो से सम्बन्ध जोरने के पहले पूर्ण बिचार करें.

हेल्थ-इस सप्ताह सड़क पार करते वक़्त सावधान रहें, ख़ास तौर पर लाल बत्ती पार करते समय ध्यान रखें.किसी और की लापरावाही का ख़ामियाज़ा आपको भुगताना पड़ सकता है.त्वचा संबधी समस्या हो सकती है.पुराने रोग से छुटकारा पाने में सफल होंगे.प्रातःकाल उठते ही पानी पीना, दोपहर में छाछ तथा रात्रि में दूध पीना लेना हितकारक होगा.

लकी डेट:15,16,20

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी-इस सप्ताह आपको कुसंगति से बचना होगा अन्यथा आपकी पढाई प्रभावित हो सकती है.स्वयं को सनक या उन्माद से बचाए रखना जरूरी होगा.

उपाय-इस सप्ताह मुख्य द्वार पर आम के पत्तों की तोरण लगानी चाहिए. मान्यता है कि इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर आपके घर में पधारती हैं.

कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal) (Aquarius Weekly Horoscope)

कुम्भ राशि (Kumbh Weekly Rashifal):इस सप्ताह कार्यों में प्रयास, परिश्रम से संतोष रहेगा. नई योजनाएं सार्थक होंगी. अपरिचितों पर अधिक विश्वास न करें. पूंजी निवेश संभव है.कार्यों में प्रयास, परिश्रम से संतोष रहेगा. नई योजनाएं सार्थक होंगी. अपरिचितों पर अधिक विश्वास न करें. पूंजी निवेश संभव है.खान-पान में नियमितता रखें. आपसी तनाव, बातचीत से मन भारी रहेगा. तरह-तरह के अच्छे-बुरे विचार आएंगे.

कैरियर /बिजनेस-इस सप्ताह नौकरी पेशा लोगों का स्थानांतरण संभावित है. उच्चाधिकारियों से मतभेद रहेंगे. व्यापारी वर्ग के लिए व्यापार में परिवर्तन की आशंका बनी रहेगी. जो लोग अभी तक अपने व्यवसाय में सफल नहीं हो पायें हैं. कारोबार में उपलब्धि को बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहेंगे.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह दांपत्य सम्बन्ध में मधुरता बनी रहेगी.अनावस्यक विवादों से बचें. माता -पिता से प्रेममय सम्बन्ध रहेगा. दोस्तों के साथ या पिक्चर देखने जा सकते हैं. नए लोगों से सम्बन्ध जोड़ने के पहले विचार करें.

हेल्थ-इस सप्ताह परिवारजनों की सेहत को लेकर कुछ शिकायत हो सकती हैं. इस दौरान आपकी सेहत काफी अच्‍छी बनी रहेगी. मांसपेशियों में खिंचाव सम्भव है और जोड़ों में दर्द के अतिरिक्‍त आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य की अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है.शुद्ध पेय पदार्थ लें.

लकी डेट:15,16,20

कलर: भूरा,हरा,काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी-इस सप्ताह जोखिम उठाने वाली प्रवृतियों पर भी अंकुश लगाने की आवश्यकता है. किसी कानूनी मामले में पड़कर चिंता करना भी स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालेगा. खान-पान पर संयम रखें.

उपाय-इस सप्ताह यदि नियमित रूप से प्रतिदिन सुबह शाम तुलसी पूजन किया जाए और तुलसी में दीप जलाया जाए तो धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.

मीन साप्ताहिक राशिफल Meen Saptahik Rashifal, (Pisces Weekly Horoscope)

मीन राशि (Meen Weekly Rashifal): इस सप्ताह सुखद,सफल यात्रा के योग बनेंगे.तात्कालिक समस्या,मतभेंदों का निराकरण हो पाएगा. मेहनत पर ज्यादा जोर देना होगा. संतान के परीक्षा-परिणाम परेशान कर सकते हैं.अनपेक्षित प्रस्तावों से भी परेशानी हो सकती है.गंभीर रहने से सुखद परिणाम मिलेगा.

कैरियर /बिजनेस-इस सप्ताह विध्यार्थियो के लिए अति उत्तम परिणाम वाला रहेगा यदि आप तैयारी कर रहे हैं,तो आपको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी.यदि कोई सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं,तो आपको अपनी मेहनत का फल प्राप्त हो जायेगा. कारोबार के लिए उन्नति का समय है अतः इस समय का सदुपयोग कर कठिन परिश्रम करें.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. भाई-बहनों का साथ प्राप्त होगा. दोस्तों के साथ कहीं बाहर पार्टी मनायेंगे. मातृ सुख प्राप्त होगा.गोतियों के साथ अनबन हो सकती है. आप अपने को बेहतर करने के लिए सौंदर्य प्रसाधनों का सहारा लेंगे.

हेल्थ-इस सप्ताह किसी भी मुद्दे पर राय देते समय ज्यादा उत्तेजित ना हों.अत्यधिक विश्राम के कारण भी शरीर में शिथिलता एवं अस्वस्थता रहेगी.तनाव का असर आपके रिश्तों पर पड़ सकता है.बंधुजनों और मित्रों से विवाद होने की संभावना है.आहार में अनियमितता न बरतें.मांसाहार एवं गरिष्ठ भोजन से बचें एवं हरी शाक-सब्जियां व रसीले फलों का सेवन करें.

लकी डेट:14,17,19

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी-इस सप्ताह यदि आप नवीन कार्यों का चुनाव करने जा रहे हैं तो सोच-समझकर निर्णय लें.अन्यथा आपको भविष्य में कई समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है.

उपाय-इस सप्ताह गरीबों को कंबल, ब्राह्मणों को खिचड़ी एवं तिल गुड़ का पात्र भरकर दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें