20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IAS पूजा सिंघल और CA सुमन सिंह की रिमांड अवधि 4 दिनों के लिए बढ़ी, ED की पूछताछ में खुल सकते हैं कई राज

मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह की रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ा दी गयी है. ईडी के अधिकारी अब चार दिन और दोनों से पूछताछ करेंगे. सोमवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर दोनों को ED की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था.

Jharkhand News: मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार झारखंड कैडर की IAS अधिकारी पूजा सिंघल और CA सुमन कुमार सिंह की रिमांड अवधि चार दिनों के लिए और बढ़ा दी गयी है. सोमवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने ED की स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश के अावासीय कार्यालय में दोनों को पेश किया. जहां, कोर्ट ने दोनों को चार दिनों की रिमांड अवधि बढ़ा दी है. अब ईडी की टीम कई अन्य पहलुओं पर दोनों से पूछताछ करेगी.

पूजा सिंंघल और सुमन सिंह की रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ी

बता दें कि सोमवार को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार सिंह को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया. इस संबंध में ईडी के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि जज महोदय से पूजा सिंघल के लिए नौ दिन और सीएम सुमन सिंह के लिए और पांच दिनों की रिमांड मांगी गयी थी, लेकिन न्यायाधीश ने दोनों को और चार दिनों की रिमांड अवधि की स्वीकृति प्रदान की है.

पहले पांच-पांच दिनों का मिला था रिमांड

इससे पहले ईडी को पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह से पूछताछ के लिए कोर्ट ने पांच-पांच दिनों की रिमांड की स्वीकृति दी थी. इधर, दोनों से पूछताछ के दौरान ईडी को कई जानकारी मिली है. इस मामले में जहां ईडी ने पूजा सिंघल के कारोबारी पति अभिषेक झा से भी कई बार पूछताछ की है, वहीं जेएमएम के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और तीन खनन पदाधिकारियों से भी पूछताछ की गयी है.

Also Read: झारखंड की IAS पूजा सिंघल व सीए सुमन कुमार की रिमांड आज हो रही पूरी, जानें कैसी है इनकी तबीयत

पूजा सिंघल और सुमन सिंह के स्वास्थ्य पर चिकित्सक रख रहे नजर

रिमांड अवधि के दौरान पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह की तबीयत भी बिगड़ी थी. इस दौरान चिकित्सकों की टीम बराबर दोनों पर नजर बनाये हुए हैं. सोमवार को चिकित्सकों ने दाेनों की जांच की. इस दौरान पूजा सिंघल का बीपी 130/90 रहा, वहीं सुमन कुमार का बीपी 90/70 रहा. चिकित्सकों ने दोनों को कई टिप्स भी दिये.

कब क्या हुआ : एक नजर में

– वर्ष 2008-09 और 2009-10 में खूंटी में मनरेगा घोटाला हुआ
– पूजा सिंघल 16 फरवरी, 2009 से 19 जुलाई, 2010 तक खूंटी की डीसी थीं
– पूजा सिंघल ने इंजीनियर को मनरेगा के लिए 18.06 करोड़ अग्रिम दिये
– बिना काम किये पैसों की निकासी के बाद वर्ष 2011 में खूंटी और अड़की थाने में इंजीनियर राम विनोद सिन्हा और आरके जैन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ
– जुलाई 2011 में संबंधित मामला निगरानी में दर्ज हुआ
– 18 मई, 2012 को ईडी ने मनरेगा घोटाले में प्राथमिकी दर्ज की
– 28 नवंबर, 2018 को इंजीनियर ने मनरेगा में 20 फीसदी कमीशन देने की बात स्वीकारी
– 06 मई, 2022 को ईडी ने पूजा सिंघल सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापा मारा
– सीए सुमन कुमार सिंह को 07 मई, 2022 को गिरफ्तार किया
– 08 मई, 2022 को ईडी ने पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से पूछताछ की
– 10 मई, 2022 को पूजा सिंघल से ईडी ने पूछताछ की
– 11 मई, 2022 को पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें