15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Terror Module Busted: जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तोयबा के आतंकवादी मॉड्यूल का खुलासा, 7 आतंकी गिरफ्तार

Terror Module Busted: जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है. प्रवक्ता ने कहा है कि इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री के साथ-साथ हथियार एवं गोला-बारूद भी बरामद किये गये हैं. इतना ही नहीं, 4 दोपहिया वाहन समेत 6 वाहन भी जब्त किये गये हैं.

Terror Module Busted: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा (Bandipora) में राज्य पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तोयबा के आतंकवादी मॉड्यूल (Terror Module) का खुलासा किया है. सुरक्षा बलों ने 7 आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें कुछ लश्कर-ए-तोयबा (Lashkar-i-Toiba) के आतंकवादी हैं, तो कुछ उनके मददगार भी हैं. सभी को उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा से सोमवार को गिरफ्तार किया गया.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है. प्रवक्ता ने कहा है कि इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री के साथ-साथ हथियार एवं गोला-बारूद भी बरामद किये गये हैं. इतना ही नहीं, 4 दोपहिया वाहन समेत 6 वाहन भी जब्त किये गये हैं. पिछले दिनों बांदीपुरा में हुई एक घटना की जांच के दौरान इस आतंकवादी मॉड्यूल का पता चला. पाकिस्तान में ट्रेंड एक आतंकवादी के अलावा 2 हाइब्रिड आतंकवादी और आतंकवादियों के 4 मददगारों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया.

पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर आया था एक आतंकी

पाकिस्तान में ट्रेंड एक आतंकवादी की पहचान आरिफ एजाज शेहरी पिता एजाज अहमद उर्फ अनफाल निवासी नादिहाल के रूप में हुई है. वह वर्ष 2018 में वैध वीजा लेकर वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान गया था. पाकिस्तान में हथियार चलाने की ट्रेनिंग लेने के बाद उसने घुसपैठ की और बांदीपुरा में लश्कर-ए-तोयबा (LeT) के लिए काम करने लगा.

Also Read: Terror Module: जम्मू-कश्मीर में टेरर मॉड्यूल का खुलासा, आतंकियों के 6 मददगारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हाइब्रिड आतंकियों को भी पकड़ा गया

दो हाइब्रिड आतंकियों की पहचान एजाज अहमद रेशी पिता अब मजीद निवासी रामपुरा और शारिक अहमद लोन पिता मोहम्मद सादिक लोन निवासी गुंडपोरा के रूप में हुई है. पुलिस के प्रवक्ता ने कहा है कि गिरफ्तार किये गये आतंकवादियों को पुलिस और सुरक्षा बलों पर विशेष रूप से बांदीपुरा में हमला करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी.


एक महिला मददगार को भी किया गया गिरफ्तार

आतंकवादियों के चार मददगारों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनमें एक महिला भी है. एक आतंकवादियों के मददगारों की पहचान रियाज अहमद मीर उर्फ मीठा शेहरी पिता गुलाम मोहम्मद मीर निवासी प्लान बांदीपुरा, गुलाम मोहम्मद वजा उर्फ गुल बाब पिता गुलाम कादिर वजा निवासी तौहीदाबाद बाग, मकसूद अहमद मलिक पिता मोहम्मद जमाल मलिक निवासी चिट्टीबांदी आरामगम और सीमा शफी वजा पिता मोहम्मद शफी निवासी तौहीदाबाद बाग के रूप में हुई है.

इस तरह करते थे आतंकवादियों की मदद

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ये लोग आतंकवादियों को लाने-ले जाने के काम में लगे थे. बांदीपुरा में जरूरी सामग्री की आतंकियों तक आपूर्ति करते थे. उनके लिए गाड़ियों का इंतजाम करते थे. जिस महिला मददगार को पकड़ा गया है, वह वाई-फाई हॉटस्पॉट के साथ-साथ आतंकियों के ठहरने और बांदीपुरा में कहीं आने-जाने में उनकी मदद करती थी.

आतंकियों से बरामद सामान

आतंकवादियों के पास से आपत्तिजनक दस्तावेज के अलावा हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं. इनमें 2 पिस्टल, 3 पिस्टल की मैगजीन, 25 पिस्टल की गोलियां, 3 हैंड ग्रेनेड उनके कब्जे से बरामद हुए हैं. इसके अलावा एक ईको वैन (Ecco Van), जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JK15A-1528 है, बरामद किया गया है. इसी वैन में आतंकवादियों को बांदीपुरा से नौगाम, पंथा चौक और श्रीनगर तक ले जाया गया था.

स्कूटी से करते थे रेकी

पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने इनके पास से 3 स्कूटी भी जब्त की है. इन स्कूटी का इस्तेमाल पुलिस एवं सुरक्षा बलों, सुरक्षा प्रतिष्ठानों की रेकी करने और आतंकवादियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए किया जाता था. इसी तरह 1 मारुति 800 कार और एक पल्सर बाइक भी जब्त की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें