12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC ने सख्त निगरानी में आयोजित की CDPO परीक्षा, भागलपुर व दरभंगा से मोबाइल के साथ पकड़े गये दो अभ्यर्थी

बीपीएससी द्वारा ली गयी सीडीपीओ की परीक्षा में भागलपुर और दरभंगा से मोबाइल के साथ दो अभ्यर्थी पकड़े गये.21 जिलों के 320 परीक्षा केन्द्रों पर सख्त निगरानी में सीडीपीओ पीटी परीक्षा का आयोजन किया गया.

बीपीएससी द्वारा ली जाने वाली सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना पदाधिकारी) प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को 12 बजे से दो बजे अपराह्न तक पटना, भोजपुर (आरा), भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, लखीसराय, समस्तीपुर, मुंगेर, नवादा, रोहतास, सहरसा, सारण, वैशाली, नालन्दा, मोतिहारी, सीवान, औरंगाबाद, बेगूसराय एवं मधुबनी सहित 21 जिला मुख्यालयों में अवस्थित कुल 320 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई.

सभी जिलों में विशेष निगरानी

सभी जिलो में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सुबह 8:30 बजे में परीक्षा डयूटी में लगे दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी और विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घंटा पूर्व यथा 10:30 बजे पूर्वाह से 11:45 बजे पूर्वाह्न तक ही प्रवेश की अनुमति दी गयी.

11:45 बजे के बाद नो एंट्री

सीडीपीओ परीक्षा में 11:45 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी. परीक्षा केन्द्रों में प्रश्न पुस्तिकाओं के सील्ड पैकेट्स रखे जाने वाले कक्ष की लगातार निगरानी की जा रही थी .

Also Read: BPSC पेपर लीक: गिरोह में हाई स्कूल के शिक्षक व कृषि विभाग का कर्मी भी, अधिकारी को पेपर भेजने वाला रडार पर
मोबाइल के साथ पकड़ाये दो अभ्यर्थी

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो पुलिस पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरूष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी एवं सभी परीक्षार्थी को तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश दिया जा रहा था. भागलपुर जिला के स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल परीक्षा केन्द्र पर तथा दरभंगा स्थित सीएम आर्टस कॉलेज केन्द्र पर मोबाइल के साथ एक-एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया, जिसे परीक्षा से निष्कासित करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें