12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Leo Weekly Horoscope: वाहन चलाते समय सतर्कता रखें और तनाव को हावी न होने दें

Leo Weekly Horoscope: सिंह राशि वालों के लिए ये सप्ताह (6 मई 2022 से 12 मई 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल.

सिंह राशि: इस सप्ताह व्यावहारिक जवाबदेही निभा पाएंगे. नई कार्ययोजना पर चर्चा होगी. फिजूलखर्ची से दूर रहना आवश्यक है. प्रवास संभव है.नई प्रॉपर्टी लेने के बारे में सोच सकते हैं.लंबे समय से आप परीक्षा या टेस्ट के नतीजों का इंतजार कर रहे थे वह आ सकता है.जो कि आपके लिए शुभ साबित होगा. वाणी पर संयम रखें अन्यथा झगड़े हो सकते हैं.

कैरियर /बिजनेस

इस सप्ताह आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी. विद्यार्थियों को अधिक मेहनत की आवश्यकता है. इस सप्ताह परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. समय आपके अनुकूल है. कई दिनों से चली आ रही परेशानी का इस सप्ताह हल मिल सकता है.व्यापार-व्यवसाय में अनायास लाभ के योग हैं. किसी सूचना से प्रसन्नता मिलेगी.

रिलेशनशिप

इस सप्ताह पारिवारिक दृष्टि से आपके लिए अनुकूल रहेगा. आपको अपने पारिवारिक सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. परन्तु छोटे भाई-बहिनों से मनमुटाव की स्थिति बनी रहेगी. अपने जीवनसाथी का आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. परन्तु संतान के प्रति आपकी चिंता भर बनी रहेगी.

हेल्थ

इस सप्ताह आप छोटी-छोटी बातों पर ज्यादा तनाव न लें.परिवार की समस्या से तनाव हो सकता है.वाहन चलाते समय सतर्कता एवं संयम रखें और तनाव को हावी न होने दें.नियंत्रण रखें.माता-पिता एवं बुजुर्गों का आदर करें.चित को प्रसन्न रखें. सेहत खिला खिला रहेगा.बच्चों की सेहत पर भी मौसम का प्रतिकूल असर रहेगा.अगर पांवों में दर्द एवं सूजन हो तो यूरिक एसिड निश्चित रूप से जांच कराएं.सूर्य की उपासना करें.

लकी डेट:14,17,19

कलर:पीला,लाल,गुलाबी

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी

इस सप्ताह वाहन चलाते हुए या सड़क पार करते समय सावधान रहें, सड़क दुर्घटना या चोटिल होने की संभावना है.

उपाय

इस सप्ताह प्रात: घर के पश्चिम-उत्तर दिशा में सफेद कपड़े में चावल बांधकर लटका दें तो मांगलिक कार्यों में गति आएगी तथा वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर हो जाएंगी.

Also Read: Aries Weekly Horoscope: नौकरी वालों को प्रोन्नति एवं लाभ होगा, समय अनुकूल है
Also Read: Taurus Weekly Horoscope: अनावश्यक विवादों से बचें, माता -पिता से प्रेममय सम्बन्ध रहेगा
Also Read: Gemini Weekly Horoscope: अपनी मानसिक परेशानी को परिवार के साथ बांटे, भाइयों से अनबन दूर होगी
Also Read: Cancer Weekly Horoscope: करियर को एक नई दिशा देने के लिए यह समय अच्छा है
Also Read: Leo Weekly Horoscope: वाहन चलाते समय सतर्कता एवं संयम रखें और तनाव को हावी न होने दें
Also Read: Virgo Weekly Horoscope: मन खुश रहेगा और रूके कार्य बन सकते हैं, दोस्तों का व्यवहार अच्छा रहेगा
Also Read: Libra Weekly Horoscope: दफ्तर का तनाव आपकी सेहत खराब कर सकता है, योग का सहारा लें
Also Read: Scorpio Weekly Horoscope: माता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता रहेगी, विशेष ख्याल रखें
Also Read: Sagittarius Weekly Horoscope: नौकरीपेशा वालों के लिए भाग- दौड़ की स्थिति बनी रहेगी
Also Read: Makar Weekly Horoscope: किसी और की लापरावाही का खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है
Also Read: Kumbh Weekly Horoscope: इस सप्ताह परिवारजनों की सेहत को लेकर कुछ शिकायत हो सकती है
Also Read: Meen Weekly Horoscope: यह सप्ताह विध्यार्थियों के लिए अति उत्तम परिणाम वाला रहेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें