हैदराबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah in Hyderabad) ने शनिवार को तेलंगाना की सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) पर जमकर निशाना साधा. एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया के हाथों की कठपुतली करार दिया.
अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पार्टी का चुनाव चिह्न कार है. कार की स्टीयरिंग उस कार के मालिक के हाथों में होती है या उसके ड्राइवर के हाथों में. लेकिन, तेलंगाना की इस पार्टी की कार की स्टीयरिंग ओवैसी (असदुद्दीन ओवैसी) के हाथों में है.
#WATCH | The symbol of TRS party is a car, the steering wheel of a car is always in the hands of the owner or the driver, but the steering wheel of TRS's car is with Owaisi…: Union Home Minister Amit Shah in Hyderabad pic.twitter.com/Jb79Vzlmz9
— ANI (@ANI) May 14, 2022
साई गणेश के हत्यारों को दिलायेंगे कठोर सजा
हैदराबाद में राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला का उद्घाटन करने आये अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव इस प्रदेश को बंगाल में बदल देना चाहते हैं. इसे रोकना होेगा. हम सुनिश्चित करेंगे कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता साई गणेश की हत्या करने वाले को कठोर से कठोर सजा मिले.
Also Read: घुसपैठ के मुद्दे पर अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर लगाये गंभीर आरोप, कही ये बात
शाह ने राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला का उद्घाटन किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. उन्होंने साइबर अपराध को इस सदी की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश भर में एक आधुनिक साइबर प्रयोगशाला पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित कर रही है, जिससे साइबर अपराधों की सजा दर बढ़ाने में मदद मिलेगी.
साइबर अपराध में सजा दर बढ़ाने में मिलेगी मदद
उन्होंने ट्वीट किया, ‘हैदराबाद में राष्ट्रीय साइबर फॉरेंसिक प्रयोगशाला (ई) का उद्घाटन किया. साइबर अपराध 21वीं सदी की दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है. मोदी सरकार पूरे देश में एक आधुनिक साइबर प्रयोगशाला पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित कर रही है.’ अमित शाह ने कहा, ‘इससे साइबर अपराधों के संबंध में सजा दर बढ़ाने में मदद मिलेगी.’