बेगूसराय का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक जदयू विधायक थाना के एएसआई को जमकर फटकार लगा रहे हैं. उनके आस-पास स्थानीय लोग भी खड़े हैं और विधायक आग बबूला होकर पुलिसकर्मी को खरी-खोटी सुना रहे हैं. मामला मटिहानी थाना का है जहां विधायक आम लोगों की शिकायत सुनने के बाद पहुंचे थे.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडिया में मटिहानी विधानसभा के विधायक राजकुमार सिंह स्थानीय लोगों की कुछ शिकायतों को सुनने के बाद उनके साथ ही मटिहानी थाना पहुंच गये. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लोगों की यह शिकायत थी कि पुलिस यहां शिकायत दर्ज करने के बाद रीसिविंग नहीं देती है.
लोगों ने पुलिस की शिकायत जब विधायक से की तो एमएलए सीधा थाना पहुंच गये. इस दौरान उन्होंने थाना में मौजूद एएसआई सह मुंशी जितेंद्र सिंह से विधायक मिले. विधायक ने मुंशी से कहा कि अगर आपका इस तरह का व्यवहार रहेगा तो थाना में कोई कैसे जाकर शिकायत करेगा. मुंशी ने इस दौरान ये सवाल कर दिया कि आप किस पार्टी में हैं? इस सवाल ने विधायक में और अधिक गुस्सा बढ़ा दिया.
Also Read: Bihar: सर…पढ़ाई करवा दीजिये ना, IAS-IPS बनेंगे, सीएम नीतीश पहुंचे अपने गांव तो एक बच्चे ने लगायी फरियाद
एएसआई के सवाल पर विधायक जमकर आगबबूला हुए. उन्होंने कहा कि अगर आप जनप्रतिनिधि के साथ ऐसी बात करते हैं और मेरे सामने ही इस तरह की हरकत कर रहे हैं तो आम लोगों को तो आप थाना के अंदर नहीं घुसने देंगे. विधायक ने इस दौरान एएसआई की हैसियत भी पूछ ली. उनकी ड्यूटी के बारे में भी सवाल खड़े किये. मुंशी भी बहुत हद तक जवाब देते ही गये और कहा कि मुझे सब पता है.
विधायक ने एएसआइ के बहस के बाद थाना प्रभारी को फोन लगाया और उनकी शिकायत की. विधायक ने थानाध्यक्ष को कहा कि इन्हें लग रहा है कि ये एएसआई नहीं बल्कि डीजीपी हैं. कहा कि किसी का सिर फुटा है और किसी का हाथ टूटा है, पर इसको बोलने की तमीज नहीं हैं.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan