11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़त से बाजार में लौटी बहार, शुरुआती कारोबार में 635 अंक चढ़ा सेंसेक्स

बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, टाइटन, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डीज और टाटा स्टील शुरुआती कारोबार में बढ़त पाने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर, एनटीपीसी और टीसीएस लाल निशान में थे.

मुंबई : एशियाई बाजारों में तेजी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयर में बढ़त की वजह से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 635 अंक से अधिक चढ़ गया. इससे पिछले कारोबारी दिवस पर सेंसेक्स में बड़ी गिरावट आई थी. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 635.43 अंक की बढ़त के साथ 53,565.74 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी 186.4 अंक चढ़कर 15,994.40 पर आ गया.

बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, टाइटन, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डीज और टाटा स्टील शुरुआती कारोबार में बढ़त पाने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर, एनटीपीसी और टीसीएस लाल निशान में थे. पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,158.08 अंक यानी 2.14 प्रतिशत फिसलकर पिछले दो महीने के सबसे निचले स्तर 52,930.31 अंक पर बंद हुआ था.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 359.10 अंक यानी 2.22 प्रतिशत लुढ़कर 15,808 अंक पर बंद हुआ था. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.57 प्रतिशत बढ़कर 109.14 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. शेयर बाजारों से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 5,255.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

Also Read: रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने के साइड इफेक्ट: शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,306.96 अंक लुढ़का

डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत

उधर, रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे चढ़ गया. अमेरिकी मुद्रा में आई कुछ कमजोरी से रुपये को बल मिला. इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.35 पर खुला और फिर बढ़त दर्ज करते हुए 77.31 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 19 पैसे की बढ़त दर्शाता है. रुपया गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 25 पैसे की गिरावट के साथ 77.50 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो इसका सर्वकालिक निचला स्तर था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें