11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Kisan Updates: किसानों के पास केवल दस दिन, जल्‍द करें ये काम नहीं तो अटक जाएगा पैसा

PM Kisan Latest Updates: ई-केवाईसी (E-KYC) प्रक्रिया को लेकर अच्‍छी बात ये है कि किसानों को राहत देते हुए ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम तिथि को सरकार ने बढ़ाने का काम किया है.

PM Kisan Latest Updates : ‘‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” का इंतजार कर रहे किसानों को जल्‍द की केंद्र सरकार अच्‍छी खबर दे सकती है. जी हां…मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिनों के बाद किसानों के खाते में केंद्र की मोदी सरकार पैसा डाल सकती है. पीएम किसान योजना की 11वीं किस्‍त का इंतजार कर रहे किसानों को जल्‍द ही अच्‍छी खबर मिलने की उम्मीद है. हालांकि पीएम किसान योजना की अगली किस्‍त का इंतजार कर रहे लोगों को एक बात खास तौर पर ध्‍यान देने की ध्‍यान देने की जरूरत है. यदि वे इस योजना का लाभ लगातार पाना चाहते हैं. साथ ही वे चाहते हैं कि पैसा उनके अकाउंट में पहुंचे तो ई-केवाईसी (E-KYC) प्रक्रिया को जल्‍द से जल्‍द करवाने का काम करें.

ई-केवाईसी (E-KYC) की अंतिम तारीख

यदि आपको याद हो तो ई-केवाईसी (E-KYC) प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम तिथि को सरकार ने पिछले दिनों बढ़ा दिया है. पीएम किसान पोर्टल पर अपडेट की गई जानकारी पर नजर डालें तो, अब 22 मई, 2022 तक यह प्रक्रिया किसान पूरी कर सकते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 थी. यहां चर्चा कर दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 12.53 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं. यदि आपने ई-केवाईसी (E-KYC) नहीं करवाया तो आपकी अगली किस्त लटक सकती है. आइए आपको आज हम इसकी प्रक्रिया बताते हैं.

ई-केवाईसी का आसान तरीका जानें

-सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर जैसे क्रोम के आइकान पर टैप करें और वहां pmkisan.gov.in टाइप करने का काम करें.

-अब आपको पीएम किसान पोर्टल का होमपेज नजर आयेगा. इसके नीचे जाएं और यहां आपको e-KYC लिखा नजर आएगा.

-इसको टैप करें और आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर टैप करने का काम करें.

-अब इसमें AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालने का काम करें. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा. इसे दिए गए बाक्स में सही से टाइप करें.

Also Read: रेलवे की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप, ठीक से काम नहीं करने वाले 19 अफसरों को जबरन किया रिटायर

-इसके बाद एक बार फिर आपसे आधार आथंटिकेशन के लिए बटन को टैप करने को कहा जाएगा. ऐसा करने के बाद अब 6 अंकों का एक और ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा. इसे भरें और सबमिट करने का काम करें.

-यदि सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिखा आपको नजर आएगा. अगर ऐसा हुआ तो आपकी किस्त लटक सकती है. आप आधार सेवा केंद्र जाएं और इसे ठीक करा लें.

-यदि आपका eKYC पहले से ही पूरा हो चुका है तो eKYC is already done का मैसेज नजर आएगा.

PM Kisan की 11वीं किस्त का इंतजार

यहां चर्चा कर दें कि पीएम किसान योजना के तहत हर वित्त वर्ष में मोदी सरकार किसानों को 6000 रुपये देती है जो उनके खाते में 2000-2000 की तीन किस्तों में भेजा जाता है. इसके तहत हर साल की पहली किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई तक आती है. वहीं दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच किसानों के खाते में भेजी जाती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें