24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio, Airtel या Vi, कौन दे रहा है सबसे सस्ते रीचार्ज का ऑप्शन? यहां जानें

टेलीकॉम इंडस्ट्री में सबसे सस्ते रीचार्ज प्लान्स पेश करने की होड़ मची हुई है. अगर आपको तलाश है सस्ते रीचार्ज प्लान्स की, तो आइये नज़र डालें मार्केट के बड़े प्लेयर्स - रिलायंस जिओ, एयरटेल और वोडाफोन आईडिया के किफायती प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स पर और खुद तय करें कि इनमें से कौन है बेहतर-

Airtel vs Vi vs Jio: आज के समय में हम सभी को स्मार्टफोन की लत लग चुकी है, और ऐसे में हमारे फोन में कम से कम प्रतिदिन 1GB डेटा होना बहुत ही जरुरी हो जाता है. मार्केट में कई नेटवर्क प्रोवाइडर्स उपलब्ध हैं, और ऐसे में एक एक का चुनाव करना काफी कठिन हो जाता है. आज हम Airtel, VI और Jio को कम्पेअर करके देखेंगे की इनने से कौन आपको दे रहा है सबसे सस्ते में प्रतिदिन का 1GB डाटा.

Airtel Prepaid Recharge Plans

Airtel की बात करें तो यह आपको 265 के रीचार्ज में 1GB डाटा प्रतिदिन 28 दिनों के लिए देता है. इसके साथ साथ इसमें आपको फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS सुविधा मिलती है. एयरटेल के रीचार्ज प्लान्स में आपको 239 का भी रिचार्ज प्लान मिल जायेगा जो कि आपको प्रतिदिन 1GB डाटा देता है 24 दिनों तक देता है और इसके 209 के रीचार्ज में आपको 1GB डाटा देता है जिसकी वैलिडिटी 21 दिनों की होती है. इन सभी प्लान्स में आपको मुफ्त कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है.

Jio Prepaid Recharge Plans

रिलायंस जियो का सबसे सस्ता प्लान 149 से शुरू हो जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 20 दिनों की होती है जिसमे आपको प्रतिदिन 1GB डाटा, मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन के 100SMS मिलते हैं. अगर आपको इससे ज्यादा वैलिडिटी वाले पैक्स चाहिए तो जिओ के पास आपके लिए ऑप्शन मौजूद है. जियो के 179 के रिचार्ज में आपको 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है जिसमे प्रतिदिन आपको 1GB डाटा दिया जाता है. अगर आप जियो का ही 209 का रीचार्ज करते हैं तो इसमें आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, और इसमें भी बाकि सभी प्लान्स की तरह आपको रोज का 1GB डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल मुफ्त मिलता है.

Also Read: Jio Vs Airtel; टीनएजर्स के लिए कौन से प्लान हैं बेहतरीन? डालें एक नजर

Vodafone Idea (VI) Prepaid Recharge Plans

वोडाफोन के पास आपके लिए 4 रीचार्ज ऑप्शन मौजूद हैं. इनमे से सबसे सस्ता रिचार्ज 199 रुपये का आता है. इस प्लान में आपको प्रतिदिन 1GB डाटा, मुफ्त कॉलिंग, 100SMS, 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलती है. अगर आप 219 के प्लान से रीचार्ज कराते हैं तो इसकी वैलिडिटी बढ़कर 21 दिनों की हो जाती है. 239 में 24 दिनों की वैलिडिटी और 269 में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इन सभी पैक्स में आपको मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें