21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhilwara Violence: भीलवाड़ा पुलिस छावनी में तब्दील, सुरक्षाबल तैनात, इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए बंद

Bhilwara Violence: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक बार फिर दो समुदाय में तनाव बढ़ गया है. जिसके बाद प्रशासन को पुलिस छानी में बदल दिया गया है. वहीं, घटना के विरोध में BJP, VHP और हिंदू जागरण मंच ने आज भीलवाड़ा में बंद का ऐलान किया है. बंद की घोषणा के बाद प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.

Bhilwara Violence: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक बार फिर दो समुदाय में तनाव बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि एक समुदाय के युवक की दूसरे समुदाय के लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद फिर दोनों समुदायों में विवाद बढ़ गया है. वहीं, तनाव को बढ़ता देख जिला प्रशासन ने इलाके की इंटरनेट सेवाओं को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया है. गुरुवार, 12 मई की सुबह 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी.


भीलवाड़ा बंद का ऐलान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती विवाद पैसों को लेकर हुआ था. जिसके बाद युवक की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद एक समुदाय के लोगों में रोष फैल गया. वहीं, घटना के विरोध में बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच ने आज यानी बुधवार को भीलवाड़ा में बंद का ऐलान किया है. बंद की घोषणा के बाद प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात 

भीलवाड़ा में माहौल बिगड़ता देख प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी है. इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है. चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा पुलिस गश्त लगा रही है. समाज में हिंसा न फैले इसको लेकर पुलिस एहतियात बरत रही है.

आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग

चाकू मारकर युवक की हत्या करने के विरोध में बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच ने भीलवाड़ा बंद का ऐलान किया है. विश्व हिंदू परिषद ने मांग की है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक मृतक के शव को नहीं उठाएंगे. हत्या के विरोध में 50 लाख रुपये बतौर मुआवजा की मांग कर रहे हैं.

Also Read: मोहाली हमला: सिख फॉर जस्टिस ने ली हमले की जिम्मेदारी, विपक्ष ने सरकार को घेरा
भीलवाड़ा में पहले भी भड़की थी हिंसा

गौरतलब है कि, इससे पहले 4 मई को भी भीलवाड़ा में तनाव भड़क गया था. भीलवाड़ा के सांगानेर इलाके में एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच बवाल हुआ था. दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी. बाइक में आग लगा दी गई थी. हालात को देखते हुए पुलिस बल तैनात करना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें