Chandra Grahan 2022: इस साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. वैसे तो इस साल दो चंद्र ग्रहण है. पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण 16 मई को लग रहा है. भारत में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण को अशुभ माना जाता है. इस दौरान कई कार्य करना वर्जित होता है.
भारत में ना दिखने की वजह से इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. बता दें कि वैसे चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले से शुरू हो जाता है और धर्मिक मान्यताओं के अनुसार सूतक के कुछ नियाम होते हैं, जिनका पालन करने की सलाह दी जाती है.
सोमवार 16 मई 2022 को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा. भारतीय समयानुसार, चंद्र ग्रहण सुबह 08 :59 बजे शुरू होगा और 10:23 पर समाप्त हो जाएगा. यह खग्रास चंद्र ग्रहण होगा, जोकि भारत में दिखाई नहीं देगा.
इस साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा, इसलिए यहां इसका सूतक काल प्रभावी नहीं होगा. लेकिन दक्षिणी-पश्चिमी यूरोप, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका, उत्तरी अमेरिका के कई हिस्सों, प्रशांत महासाकर अटलांटिक और अंटार्कटिका में दिखाई देगा.
साल 2022 का पहला चंद्र ग्रहण वैशाख पूर्णिमा यानी बुद्ध पूर्णिमा के दिन लग रहा है. बुद्ध पूर्णिमा के दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान कर पूजा-पाठ और दान करते हैं. लेकिन ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ और कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते. ऐसे में लोग असमंजस में हैं कि क्या इस दिन स्नान-दान जैसे कार्य किए जा सकेंगे या ग्रहण का प्रभाव होगा. आपको बता दें कि, ग्रहण का सूतक काल लगते ही धार्मिक गतिविधियों पर मनाही होती है. ऐसे में जानते हैं साल के पहले चंद्र ग्रहण का सूतक काल मान्य होगा या नहीं.
साल 2022 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को लगेगा. यह चंद्र ग्रहण शाम 05:28 बजे से 07:26 बजे तक रहेगा. यह ग्रहण भारत के कुछ हिस्सों पर दिखाई देगा.