17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुसपैठ के मुद्दे पर अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर लगाये गंभीर आरोप, कही ये बात

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घुसपैठ की समस्या को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि इस मसले पर ‘बंगाल की सरकार केंद्र के साथ सहयोग नहीं कर रही है’.

गुवाहाटी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को घुसपैठ की समस्या से सख्ती से निपटने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली असम सरकार की प्रशंसा की. उन्होंने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार पर आरोप लगाया कि वह इस समस्या से निपटने में केंद्र का सहयोग नहीं कर रही है.

घुसपैठ को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध

असम में हिमंता बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घुसपैठ की समस्या को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि इस मसले पर ‘बंगाल की सरकार केंद्र के साथ सहयोग नहीं कर रही है’.

केंद्र के साथ मजबूती से खड़ी है असम सरकार

अमित शाह ने कहा, ‘दूसरी ओर, असम सरकार केंद्र के साथ पूरी तरह से खड़ी है और समस्या से मजबूती से लड़ रही है. परिणामस्वरूप घुसपैठ में उल्लेखनीय कमी आयी है.’ केंद्रीय गृह मंत्री ने सोमवार को असम के मनकाचर स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा के दौरे का उल्लेख किया और कहा, ‘सारे आंकड़े बताते हैं कि असम में घुसपैठ की घटनाओं पर बहुत ज्यादा कमी आयी है. कुछ समय के बाद ये घुसपैठ पूरी तरह से बंद हो जायेगी.’

Also Read: गृह मंत्री अमित शाह के असम दौरे से पहले AANLA विद्रोहियों के 13 कैडरों ने हथियार के साथ किया सरेंडर

पशु तस्करों के सारे रास्ते हो जायेंगे बंद

असम के रास्ते बांग्लादेश में पहले बड़े पैमाने पर होने वाली पशु तस्करी का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि असम सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि पशु तस्करों के लिए राज्य के सभी दरवाजे बंद कर दिये जायें.

शांति, विकास, शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य

उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के पहले असम आतंकवाद, आंदोलन, बम धमाके और गोलीबारी से ग्रसित राज्य था, लेकिन भाजपा सरकार के 6 वर्षों में पूर्वोत्तर के इस राज्य में आतंकवाद, आंदोलन और हिंसा की जगह शांति, विकास और बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा का रास्ता प्रशस्त हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें