19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभास- दीपिका पादुकोण की फिल्म Project K में दिशा पाटनी की एंट्री, एक्ट्रेस ने फैंस से शेयर की गुडन्यूज

दिशा पाटनी ने इंस्टा स्टोरी में एक फोटो लगाई है, जो 'प्रोजेक्ट के' की टीम से मिले एक गिफ्ट हैंपर है. इसमें गुलाब फूल का एक बुके है और वेलकम नोट वाला कार्ड है.

Disha Patani in Project K: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. दिशा निर्माता नाग अश्विन की आने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ काम करने वाली है. जी हां, दिशा की इस फिल्म में एंट्री हुई है औऱ ये बात एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर की. इस मूवी में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास जैसे बड़े स्टार्स काम कर रहे हैं.

दिशा पाटनी ‘प्रोजेक्ट के’ में 

दिशा पाटनी ने इंस्टा स्टोरी में एक फोटो लगाई है, जो ‘प्रोजेक्ट के’ की टीम से मिले एक गिफ्ट हैंपर है. इसमें गुलाब फूल का एक बुके है और वेलकम नोट वाला कार्ड है. इसमें लिखा है, डियर दिशा, प्रोजेक्ट के आपका स्वागत करता है. हम आपको बोर्ड पर पाकर रोमांचित है. इसके साथ एक्ट्रेस ने दो दिल वाला इमोजी भी बनाया है.

Undefined
प्रभास- दीपिका पादुकोण की फिल्म project k में दिशा पाटनी की एंट्री, एक्ट्रेस ने फैंस से शेयर की गुडन्यूज 2
यूजर्स कर रहे रिएक्ट

दिशा पाटनी ने जैसे ही ये खबर अपने फैंस को बताई, वो इसपर रिएक्ट करने लगे. ट्विटर पर एक मीडिया यूजर ने लिखा, सबकी फेवरेट दिशा प्रोजेक्ट के के लिए आधिकारिक तौर पर बोर्ड में शामिल हुई. एक मीडिया यूजर ने लिखा, दिशा को बहुत- बहुत बधाई. एक अन्य यूजर ने लिखा, बड़े पर्दे पर पहली बार एक साथ प्रभास और दिशा पाटनी. आपको साथ में देखने के लिए इंतजार है.

https://twitter.com/FreakingRebels/status/1523154696319295488 ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग प्रभास और दीपिका हैदराबाद में कर रहे है. फिल्म की शूटिंग के लिए निर्माता ने रामोजी फिल्म सिटी में विशाल सेट भी बनाया है. ये मूवी हिन्दी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी. हालांकि फिल्म में इन स्टार्स का क्या किरदार होगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं आई है.

Also Read: Viral Video: दिशा पाटनी ने हवा में उड़कर मारी किक, तो टाइगर श्रॉफ ने किया मजेदार कमेंट दिशा पाटनी की फिल्में

दिशा पाटनी की फिल्मों के बारे में बात करें तो एक्ट्रेस पिछली बार सलमान खान की फिल्म राधे में नजर आई थी. उनकी आने वाली फिल्मों में ‘योद्धा’, ‘KTina’ और ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नजर आएंगी. बता दें कि ‘योद्धा’ में वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम करने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें