19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar Card News: आधार कार्ड को लेकर जान लें ये जरूरी बात, कहीं बढ़ न जाए मुसीबत

Aadhaar Card News: अगर आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) का कोई और इस्तेमाल कर रहा है, तो आप इसका तुरंत पता लगा सकते हैं. आप इसे घर बैठे बड़े आराम से पता कर सकते हैं कि क्या कोई और भी आपके आधार का इस्तेमाल कर रहा है.

Aadhaar Card: आपके आधार कार्ड में नाम, पता, फोन नंबर और फिंगरप्रिंट जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं. ऐसे में आधार कार्ड (Aadhaar Card) आपके लिए एक बेहद ही खास दस्तावेज बन गया है. लेकिन ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो जाता है, और यह किसी और के हाथ आ जाता है तो वो इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है.

कहीं गलत हाथों में तो नहीं आपका आधार

आधार कार्ड कितना जरूरी दस्तावेज है, इसकी बानगी इसी बात से लग जाती है कि इसके बिना कोई भी काम नहीं हो सकता है. बैंक, पीएफ, कारोबार समेत लगभग सभी कामों के लिए आधार की जरूरत होती है. ऐसे में आपका जानना जरूरी है कि कहीं आपका आधार कार्ड कोई गलत हाथों में तो नहीं पड़ गया है.

गलत हाथों में तो नहीं आधार, ऐसे करें पता

अगर आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड का कोई और इस्तेमाल कर रहा है, तो आप इसका तुरंत पता लगा सकते हैं. आप इसे घर बैठे बड़े आराम से पता कर सकते हैं कि क्या कोई और भी आपके आधार का इस्तेमाल कर रहा है. बता दें, आधार को मैनेज करने वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) यह सुविधा देती है कि आप यह पता कर सकें कि, आपके आधार का इस्तेमाल कब और कहां हुआ है.

इन स्टेप्स को करें फॉलो

सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://resident.uidai.gov.in/) पर क्लिक करें.

अब आपको Aadhaar Services के नीचे Aadhaar Authentication History विकल्प पर क्लिक करना होगा.

जो बॉक्स आया है उसपर 12 अंकों का आधार नंबर बॉक्स में दर्ज करें.

अब 4 अंकों का सिक्योरिटी कोड दर्ज करें. और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.

OTP फिल करने के बाद स्क्रीन पर नया पेज दिखाई देगा.

नए पेज में ऑथेंटिकेशन टाइप, सेलेक्ट डेट रेंज, नंबर ऑफ रिकॉर्ड का चयन कर लें.

सभी जानकारियां ठीक-ठीक भरकर सबमिट पर क्लिक कर दें.

आपके आधार के इस्तेमाल से संबंधित सारी जानकारी आपके पास आ जाएगी.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें