20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meen Weekly Horoscope: इस सप्ताह आपके स्वभाव में क्रोध की अधिकता देखी जा सकती है

Meen Weekly Horoscope: मीन राशि वालों के लिए ये सप्ताह (8 मई 2022 से 14 मई 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल.

मीन-इस सप्ताह सकारात्मक विचारों के साथ कार्य करेंगे.कार्य में सफलता प्राप्त होगी.उत्साह बना रहेगा.सहकर्मी से सहयोग प्राप्त होगा.बड़ा निवेश करने से बचें.आर्थिक लाभ सामान्य रहेगा.बाहरी व्यक्ति को उधार ना दें.धन हानि हो सकती है.काम के साथ उत्तम समय व्यतीत करेंगे.

कैरियर /बिजनेस

इस सप्ताह व्यवसायिक क्षेत्र का विस्तार हो सकता है. बडी योजनाओं पर कार्य आरम्भ हो सकता है.कार्यो हेतू विदेश यात्राओं पर जा सकते है. व्यवसायिक व्यय अत्यधिक बढ जायेगें. इन व्ययों का अधिकतर भाग व्यर्थ रहेगा.

रिलेशनशिप

इस सप्ताह परिवार के सदस्यों में स्नेह व समन्वय की स्थिति बनी रहेगी. दांपत्य जीवन का सुख इस समय में बाधित हो रहा है. इसके मध्य की अवधि में आप के स्वभाव में निराशा का भाव आपके ग्रहस्थ जीवन को प्रभावित करेगा. इस समय में आप अपनी माता पर क्रोध करने से बचें. इससे आपके सुखों में कमी होगी.

हेल्थ

इस सप्ताह आपके स्वभाव में क्रोध की अधिकता देखी जा सकती है. उच्च रक्तचाप या शुगर संबंधी परेशानी सेहत को प्रभावित कर सकता है.आपको क्रोध के कारण परेशानी का अनुभव हो सकता है. पेट में दर्द और गैस इत्यादि की समस्या से छुटकारा मिलेगा.खान पान में पौषक तत्वों की मौजूदगी बनी रहे इस बात का पूरा ख्याल बनाए रखें.सर्दी होने पर आप एक चम्मच शहद के साथ अदरक खा सकते हैं.

लकी डेट:08,09,14

कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी

इस सप्ताह किसी भी चीज़ में जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए और भौतिकता में लिप्त नहीं होना चाहिए.

उपाय

इस सप्ताह लाल गाय को रविवार के दिन दोपहर के समय दोनों हाथों में गेहूँ भरकर खिलाने चाहिए.गेहूँ को जमीन पर नहीं डालना चाहिए.किसी भी महत्त्वपूर्ण कार्य पर जाते समय घर से मीठी वस्तु खाकर निकलना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें