Aligarh News: आईटीआई परिसर में 7 मई को 5 कंपनियां 355 पदों पर नियुक्ति के लिए रोजगार मेले में चयनित कर ऑफर लेटर देगी. इसमें हाईस्कूल से लेकर स्नातक, नर्सिंग डिप्लोमा के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं.
355 पदों के लिए 7 मई को सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आईटीआई परिसर में राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा. मेले में पांच कंपनियों द्वारा लगभग 355 रिक्त पदों का चयन कर शिक्षित बेरोजगारों को वहीं पर ऑफर लेटर वितरित किए जाएंगे.
रोजगार मेले में अपोलो हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली, टाटा स्ट्राइव स्किल डेवलपमेंट सेंटर अलीगढ़, एमकेडी बायो फर्टिलाइजर एंड केमिकल प्राइवेट लिमिटेड अलीगढ़, होली हर्ब्स अलीगढ़, यश इंफोनेट इंडिया इंटरप्राइजेज अलीगढ़ के द्वारा नर्सिंग, वैलनेस एडवाइजर, एडमिन, एकाउंटेंट, मार्केटिंग, टीम लीडर के पदों पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, नर्सिंग डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
रोजगार मेला के लिए अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है, वह शीघ्र करा लें. केवल ऑनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर पाएंगे. रोजगार मेले में अभ्यर्थी को अपने साथ पंजीयन कार्ड, समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र की फोटो एवं मूल प्रति, फोटो आईडी, दो फोटो एवं रिज्यूम लाना होगा.
रिपोर्ट : चमन शर्मा