16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki के ड्राइविंग स्कूलों की संख्या 500 पहुंची, 2025 तक 25 लाख लोगों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य

MSI ने कहा कि मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल्स की शुरुआत 2005 में हुई थी और अब 242 शहरों में उसके 500 अत्याधुनिक ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल हैं, जिनमें 17 लाख से अधिक लोगों को वाहन चालन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

Maruti Suzuki Driving Schools News In Hindi: कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा है कि देशभर में उसके पेशेवर ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूलों की संख्या 500 हो गई है और उसका लक्ष्य 2025 तक करीब 25 लाख लोगों को प्रशिक्षण देना है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल्स (एमएसडीएस) की शुरुआत 2005 में हुई थी और अब 242 शहरों में उसके 500 अत्याधुनिक ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल हैं जिनमें 17 लाख से अधिक लोगों को वाहन चालन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, एमएसडीएस के साथ करीब 1,500 प्रमाणित, योग्य एवं विशेषज्ञ प्रशिक्षक जुड़े हैं जो सुरक्षित वाहन चालन का प्रशिक्षण देते हैं. हमारा उद्देश्य 2025 तक 25 लाख से अधिक लोगों को प्रशिक्षण देना और मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल के नेटवर्क का विस्तार करना है.

Also Read: Maruti Alto चलाने के लिए भी पहनना होगा हेलमेट? जानें केरल ट्रैफिक पुलिस का कारनामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें