Salary Increment: टैलेंटेड स्टाफ नौकरी न छोड़ें इसके लिए मदुरै की एक कंपनी ने अनोखा रास्ता निकाला है. परफॉरमेंस के आधार पर साल में दो बार इंक्रीमेंट देने के साथ ही अपने कर्मचारियों की शादी पर भी वेतन वृद्धि कर स्पेशल गिफ्ट देती है. ऐसा करने के पीछे कंपनी का उद्देश्य यह है कि काम कर रहे प्रतिभावन स्टाफ नौकरी छोड़कर कहीं और न जाएं. मदुरै स्थित एक आईटी कंपनी ने कथित तौर पर अपने कर्मचारियों को मुफ्त मैच-मेकिंग सेवाओं की पेशकश भी करती है. कंपनी के इस कदम का नतीजा यह है कि श्री मूकाम्बिका इंफोसोल्यूशंस (Sri Mookambika Infosolutions) के लिए नौकरी छोड़ने की दर अन्य कंपनियों की अपेक्षाकृत कम रही है.
वर्तमान में SMI 750 से अधिक लोगों को रोजगार दे रहा है, जिनमें से लगभग 40 प्रतिशत कम से कम 5 वर्षों से कंपनी के साथ बने हुए हैं. कंपनी को 2006 में तमिलनाडु के शिवकाशी में लॉन्च किया गया था. धीरे-धीरे, इसका विस्तार होना शुरू हुआ लेकिन सही लोगों को काम पर रखना इसके लिए एक चुनौती बन गया, इसलिए प्रबंधन ने 2010 में अपना ऑफिस मदुरै में शिफ्ट कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कई सालों से 10 फीसदी एट्रिशन रेट दर्ज किया है. इंफोसिस और विप्रो जैसे मार्केट लीडर की तुलना में यह कम है, जिन्होंने कथित तौर पर पिछली तिमाही में 20 प्रतिशत से अधिक की एट्रिशन रेट का सामना किया है.
शुरुआत से ही, SMI ने अपने कर्मचारियों को विशेष विवाह स्कीम की पेशकश की. बाद में मैच मेकिंग सर्विस भी उपलब्ध कराया. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कंपनी अपने सभी कर्मचारियों को साल में दो बार 6 से 8 प्रतिशत सैलरी इंक्रीमेंट भी देती है.
एसएमआई के संस्थापक सांसद सेल्वगणेश के अनुसार कई दीर्घकालिक कर्मचारी हैं. हमारे साथ कुछ लोग बहुत लंबे समय से जुड़े हैं. लेकिन हम इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हो सकते कि वह कहीं नहीं जाएंगे. उनके मन ऐसा ख्याल आए उससे पहले ही हम सही स्टेप ले लेते हैं. कर्मचारी किसी भी चुनौती का सामना करने पर सीधे मुझसे संपर्क करते हैं.