भूमिहार पर बिहार में राजनीति तेज हो गई है. मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पशुराम जयंती के अवसर पर भूमिहारों से एक मौका मांगते हुए कहा था कि चूड़ा और दही मिलेगा तब ही बिहार सही होगा.तेजस्वी यादव का इशारा बिहार के भूमिहार और यादव को लेकर था. तेजस्वी के बयान के बाद बिहार में भूमिहारों के वोट को लेकर राजनीति तेज हो गई है.
बीजेपी कोटा से बिहार सरकार के मंत्री आलोक रंजन झा ने कहा है कि तेजस्वी राज्य के मुख्यमंत्री बनने के लिए छटपटा रहे हैं. वे मुख्यमंत्री की गद्दी तक पहुंचने के हर तरह के हथकंडे अपनाने में लगे हैं. उन्होंने तेजस्वी और उनके परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि एक समय वे भूरा बाल साफ करो का नारा दिया करते थे. अब वही लोग भूरा बाल को माफ करो का नारा दे रहे हैं.