19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

May 2022 Festivals and Events: अक्षय तृतीया से लेकर मदर्स डे तक, मई में हैं ये व्रत त्योहार, विशेष दिवस

May 2022 Festivals and Events Calendar : मई माह में अक्षय तृतीया, वट सावित्री, वैशाख पूर्णिमा, मदर्स डे जैसे कई महत्वपूर्ण व्रत, पर्व एवं विशेष दिवस पड़ेंगे. यहां देखें पूरी लिस्ट

May 2022 Festivals and Events Calendar: मई माह में 3 तारीख को अक्षय तृतीया, 15 मई को वृक्ष सक्रांति, 16 मई को वैशाख पूर्णिमा और 30 मई को वट सावित्री व्रत, ज्येष्ठ अमावस्या जैसे कई महत्वपूर्ण व्रत, पर्व एवं विशेष दिवस पड़ेंगे. इसी महीने की 16 तारीख को पूर्ण चंद्र ग्रहण भी लगेगा. साथ ही इस महीने में कई महत्वपूर्ण दिवस भी पड़ रहे हैं जिसमें

मई माह में मनाए जाएंगे ये व्रत त्योहार (May 2022 Festivals and Events Calendar)

3 मई (मंगलवार)- अक्षय तृतीया, परशुराम जयन्ती

अक्षय तृतीया जिसे आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू समुदायों के लिए अत्यधिक शुभ और पवित्र दिन है. यह वैशाख मास की शुक्ल पक्ष तृतीया को पड़ता है. ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया सौभाग्य और सफलता लाती है. ज्यादातर लोग इस दिन सोना खरीदते हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से आने वाले भविष्य में समृद्धि और अधिक धन आता है.

10 मई (मंगलवार)- सीता नवमी

सीता नवमी को देवी सीता की जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को सीता जयंती के नाम से भी जाना जाता है। विवाहित महिलाएं सीता नवमी के दिन व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं.

12 मई (गुरुवार)- मोहिनी एकादशी

13 मई (शुक्रवार)- प्रदोष व्रत (शुक्ल )

14 मई ( शनिवार)- नरसिंह जयंती

15 मई (रविवार)- वृक्ष सक्रांति

16 मई (सोमवार)- वैशाख पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण, बुद्ध पूर्णिमा

वैशाख माह की बुद्ध पूर्णिमा को गौतम बुद्ध के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. गौतम बुद्ध का जन्म का नाम सिद्धार्थ गौतम था. गौतम बुद्ध एक आध्यात्मिक गुरु थे, जिनकी शिक्षाओं से बौद्ध धर्म की स्थापना हुई थी.

19 मई (गुरुवार)- संकष्टी चतुर्थी

26 मई (गुरुवार)- अपरा एकादशी

27 मई (शुक्रवार)- प्रदोष व्रत (कृष्ण)

28 मई (शनिवार)- प्रदोष व्रत (कृष्ण)

30 मई (सोमवार)- वट सावित्री व्रत, ज्येष्ठ अमावस्या

मई माह में मनाएं जाएंगे ये इवेंट्स (May 2022 Festivals and Events Calendar)

मई माह में त्योहारों के अलावा कई दूसरे इवेंट्स भी मनाए जाएंगे, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस , विश्व अस्थमा दिवस, मदर्स डे, तंबाकू विरोधी दिवस मनाए जाएंगे.

मई माह के इवेंट्स (May 2022 Festivals and Events Calendar)

1 मई (रविवार) अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस या मई दिवस, महाराष्ट्र दिवस

3 मई (मंगलवार) प्रेस स्वतंत्रता दिवस, विश्व अस्थमा दिवस, विश्व हास्य दिवस

4 मई (बुधवार) अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस, कोयला खनिक दिवस

7 मई (शनिवार) विश्व एथलेटिक्स दिवस, रवींद्रनाथ टैगोर जयंती

8 मई (रविवार) विश्व रेड क्रॉस दिवस, विश्व थैलेसीमिया दिवस, मदर्स डे (मई का दूसरा रविवार)

11 मई (बुधवार) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

12 मई (गुरुवार) अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

15 मई (रविवार) अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस

16 मई (सोमवार) सशस्त्र सेना दिवस

17 मई (मंगलवार) विश्व उच्च रक्तचाप दिवस, विश्व दूरसंचार दिवस

18 मई (बुधवार) विश्व एड्स वैक्सीन दिवस, अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस

21 मई (शनिवार) राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस

22 मई (रविवार) जैविक विविधता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस

24 मई (मंगलवार) राष्ट्रमंडल दिवस

31 मई (मंगलवार) तंबाकू विरोधी दिवस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें