Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. तापमान में गिरावट से चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि रांची, हजारीबाग, जामताड़ा, कोडरमा, देवघर, दुमका, पू्र्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, रामगढ़, गिरिडीह, पाकुड़, साहिबगंज, बोकारो एवं धनबाद जिले में कुछ ही देर में बारिश होगी. मेघ गर्जन के साथ बारिश के दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
गर्मी से राहत के आसार
झारखंड की राजधानी रांची का मौसम पिछले कुछ दिनों से पुराने मिजाज में है. दोपहर में भीषण गर्मी के बाद तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है. अगले एक सप्ताह तक मौसम इसी तरह रहने का अनुमान है. मौसम केंद्र के अनुसार, मई के पहले पखवाड़े में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. छह मई को निम्न दबाव भी बन रहा है. इसका असर एक सप्ताह तक रहने की उम्मीद है.
ये रहा रांची का तापमान
झारखंड की राजधानी रांची का अधिकतम तापमान बुधवार को 35.7 डिग्री सेसि रहा. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हुई. राजधानी रांची का तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेसि कम रहा. न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेसि रहा. यह सामान्य से करीब तीन डिग्री सेसि कम है. पिछले 24 घंटे में रांची में करीब एक मिमी बारिश हुई है.
Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव : गांवों में लग रही चुनावी चौपाल, आधी आबादी को ऐसे रिझा रहीं महिला प्रत्याशी
10 मई तक 35-36 डिग्री सेसि रह सकता है तापमान
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि राजधानी रांची का अधिकतम तापमान अगले पांच दिनों तक 35 से 36 डिग्री सेसि के बीच रह सकता है. पांच और छह मई को आंशिक बादल छाये रहेंगे. गर्जन के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. सात, आठ और नौ मई को आकाश में आंशिक बादल छाये रहेंगे. 10 मई से फिर गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
पलामू छोड़ अन्य जिलों को राहत
पलामू प्रमंडल को छोड़ अन्य जिलों के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेसि रहा. संताल परगना के अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेसि के बीच रहा. साहिबगंज का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेसि रहा. सबसे अधिक गर्मी डालटनगंज में पड़ रही है. यहां बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से अधिक रहा.
बारिश के हैं आसार
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी यूपी के पास है. एक टर्फ पंजाब से झारखंड होते हुए बांग्लादेश जा रहा है. इस कारण छह मई को निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा. यह आठ मई को डिप्रेशन में बदल सकता है. इसका असर 10 मई तक झारखंड में पड़ेगा. बारिश हो सकती है.
Posted By : Guru Swarup Mishra