Best Second Hand Bike Deal: भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देनेवाली बाइक के तौर पर बजाज प्लैटिना (Bajaj Platina) का नाम पहले लिया जाता है. आकर्षक लुक वाली यह दमदार बाइक कई आधुनिक फीचर्स के साथ आती है. भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 60,576 रुपये से शुरू होती है. अगर आपका बजट उतना नहीं है, तो बता दें कि पुरानी टू-व्हीलर की खरीद-बिक्री करनेवाली वेबसाइट्स इस बाइक पर बेस्ट डील्स ऑफर कर रही हैं. इन ऑफर्स का लाभ उठाकर आप इस बाइक को 20 से 25 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं. आइए जानें-
Bajaj Platina के 2014 मॉडल को आप Bike4Sale वेबसाइट पर दिये जा रहे बेस्ट डील से खरीद सकते हैं. यहां इस बाइक को 25 हजार रुपये में बेचा जा रहा है, लेकिन इस बाइक पर कोई फाइनैंस सुविधा नहीं मिल रही है.
Bajaj Platina के 2012 मॉडल को आप OLX वेबसाइट पर दी जा रही बेस्ट डील से खरीद सकते हैं. यहां पर इस बाइक को 20 हजार रुपये में बेचा जा रहा है, लेकिन इस बाइक पर कोई फाइनैंस सुविधा नहीं मिल रही है.
Also Read: Hero Splendor Plus खरीदने का है प्लान, तो पहले जान लें कीमत खूबियों और माइलेज की डीटेल
बजाज प्लैटिना के 2010 मॉडल को आप Droom वेबसाइट पर दी जा रही बेस्ट डील से खरीद सकते हैं. यहां पर इस बाइक को 19,680 रुपये में बेचा जा रहा है. साथ ही इस बाइक पर फाइनैंस सुविधा भी मिल रही है.
बजाज प्लैटिना में सिंगल सिलिंडर वाला 102 सीसी का इंजन दिया गया है. यह इंजन 7.9 पीएस की अधिकतम पावर और 8.3 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ कंपनी 4 स्पीड गियरबॉक्स देती है. इस बाइक के फ्रंट और रियर, दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक मिलता है. अलॉय व्हील और ट्यूब वाले टायर के साथ आनेवाली यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 75 से 90 किलोमीटर तक दौड़ती है.