12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में कुदरत का कहर, तेज आंधी ने ली मां की जान, बेटा समेत तीन घायल

Bareilly News : बुधवार रात बरेली में आई तेज आंधी और बारिश ने मां की जान ले ली, जबकि मृतिका के बेटे समेत तीन घायल हैं. यह हादसा फतेहगंज-शाही रोड पर कुरतरा में स्थित कन्नौजिया ईंट भट्ठे के पास आँधी के कारण अनियंत्रित होकर दो बाइक के टकराने से हुआ है.

Bareilly News : बुधवार रात बरेली में आई तेज आंधी और बारिश ने मां की जान ले ली, जबकि मृतिका के बेटे समेत तीन घायल हैं. यह हादसा फतेहगंज-शाही रोड पर कुरतरा में स्थित कन्नौजिया ईंट भट्ठे के पास आँधी के कारण अनियंत्रित होकर दो बाइक के टकराने से हुआ है. हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. मगर, बाइक चला रहा बेटा गंभीर घायल है. राहगीरों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने खिरका सीएचसी से महिला के शव का पंचनामा भरकर को पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

बरेली में बुधवार देर शाम तेज आंधी और बारिश आई थी. इस दौरान फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी शामीर खां की पत्नी राइना वी (42 वर्ष) अपने बेटे जीशान के साथ गमी की ईद में शामिल होकर बाइक से देवरनिया के कठर्रा ढाल मोहनपुर स्थित मायके से लौट रही थी. ईंट भट्टे के पास आंधी के तेज झोंके में बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. हादसे में राइना बी और उनके बेटे जीशान गंभीर घायल हो गए.राहगीरों की सूचना पर पहुँची एम्बुलेंस उन्हें खिरका सीएचसी ले गयी.

Also Read: ललितपुर रेप कांड में पीड़ि‍ता की मां से मिले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, योगी सरकार से पूछे तीखे सवाल

यहाँ डॉक्टर ने राइना बी को मृत घोषित कर दिया जबकि उनके बेटे जीशान और दूसरी बाइक सवार को एम्बुलेंस से डॉक्टर ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल इलाज को भेज दिया.इनका इलाज चल रहा है.हादसे की खबर परिजनों को लगी.वह तुरंत घटनास्थल पहुंच गए.मगर, महिला की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया.गांव के लोगों के साथ ही रिश्तेदार सांत्वना देने पहुँच रहे हैं.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें