19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह की न्यूज डायरी : गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today Newswrap : कश्मीर से तजाकिस्तान तक भूकंप के झटके महसूस किये गये. गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर आज से जाने वाले हैं. दिल्ली और हैदराबाद के बीच आईपीएल का मुकाबला होना है. ताजा खबर के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 5 मई, गुरुवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर रहेंगे.

-भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के लिए तेलंगाना और केरल जाएंगे.

-कश्मीर से तजाकिस्तान तक भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.3 थी.

-IPL के 50वें मैच में दिल्ली और हैदराबाद में आज शाम 7:30 बजे मुकाबला होगा.

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
Bihar News: एम्स से बाहर आए लालू प्रसाद, कहा-बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर को नहीं मिलेगा कोई ठिकाना

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद करीब एक हफ्ते में कभी भी पटना आ सकते हैं. दरअसल राजद सुप्रीमो को बुधवार को एम्स से छुट्टी मिल गयी है. अस्पताल से बाहर निकलने पर संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में बुधवार को कहा कि प्रशांत किशोर देश भर में घूम कर हार गए हैं. विस्‍तृत खबर

Jharkhand News: छऊ मेला देखने आया था PLFI उग्रवादी लाका पहान, पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया

खूंटी: मुरहू थाना क्षेत्र के कोटा गांव (इंदीपीड़ी पंचायत) के समीप बुधवार की सुबह हुई मुठभेड़ में पीएलएफआइ के दक्षिणी छोटानागपुर जोन कमेटी का सचिव लाका पहान मारा गया. उसके खिलाफ हत्या, दुष्कर्म, आर्म्स एक्ट के 61 मामले चाईबासा, खूंटी व रांची जिले के थानों में दर्ज है. विस्‍तृत खबर

UP महिला आयोग ने ललितपुर कांड पर संज्ञान लेते हुए DGP से मांगी रिपोर्ट, आरोपी SHO प्रयागराज से गिरफ्तार

ललितपुर कांड को लेकर उत्‍तर प्रदेश राज्‍य महि‍ला आयोग ने स्‍वत: संज्ञान ले लिया है. आयोग की ओर से इस पूरे कांड पर प्रदेश के डीजीपी से रिपोर्ट मांगी गई है. साथ ही, जांच में दोषी पाए जाने वालों पर सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. विस्‍तृत खबर

CSK vs RCB, IPL 2022 : चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को लगा झटका, आरसीबी ने 13 रन से हराया

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 49वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रन से हराया. इसके साथ ही एमएस धोनी की अगुआई वाली टीम सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. जीत के लिए 174 रन का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम आठ विकेट पर 160 रन ही बना सकी. विस्‍तृत खबर

गोरखपुर के एसएसपी ने मांगा 10 थानों के थानेदारों का रिपोर्ट कार्ड, सात सवालों की तलवार पर होगी ‘परीक्षा’

गोरखपुर के कप्तान डॉ विपिन ताडा ने अपने पुलिस की कार्यशैली को और दुरुस्त करने के लिए एक प्लान तैयार किया है. अब गोरखपुर के सभी थानेदारों का रिपोर्ट कार्ड बनाया जाएगा. एसएसपी ने प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर यह प्लान तैयार किया है. विस्‍तृत खबर

Jammu Kashmir News : सांबा जिले में LOC के पास मिली सुरंग से मचा हड़कंप, अलर्ट मोड पर बीएसएफ अधिकारी

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास बीएसएफ अधिकारियों को एक सुरंग दिखी है. यह इलाका पड़ोसी देश पाकिस्तान की सीमा से समीप है. मामले की जानकारी मिलते ही बीएसएफ अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं. विस्‍तृत खबर

Fake Birth Certificate: बिहार के इस अस्पताल में बन रहा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, खुलासे के बाद मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर में सदर अस्पताल के नाम पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है. प्राथमिक विद्यालय बालक मनियारी में नामांकन को आए जन्म प्रमाण पत्र के छानबीन के बाद यह मामला सामने आया. विस्‍तृत खबर

Wealth Creation Study: अडाणी की इस कंपनी ने 1 लाख रुपये को 5 साल में बना दिये 17 लाख रुपये

Wealth Creation Study: कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बार-बार आरोप लगाते हैं कि केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार सारी सरकारी संपत्तियों को अपने दोस्तों अंबानी और अडाणी (मुकेश अंबानी – Mukesh Ambani और गौतम अडाणी – Gautam Adani) के हवाले कर दे रही है. कुछ ही दिनों में पूरे देश पर इन दोनों कंपनियों का कब्जा हो जायेगा. विस्‍तृत खबर

Rajasthan News: जोधपुर में कर्फ्यू 6 मई की आधी रात तक बढ़ायी गयी, अब तक 141 को किया गया गिरफ्तार

Curfew in Jodhpur Extended: राजस्थान के जोधपुर में ईद के दिन हुई हिंसा के बाद लगायी गयी कर्फ्यू को 6 मई की आधी रात तक बढ़ा दिया गया है. जोधपुर के पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गयी है. आयुक्त कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि 3 मई को जारी कर्फ्यू के आदेश को 6 मई की आधी रात तक बढ़ा दिया गया है. विस्‍तृत खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें