17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के बालिका गृहों में रहनेवाली 41 और लड़कियां जायेंगी बेंगलुरु, होटल मैनेजमेंट की करेंगी पढ़ाई

इन लड़कियों का चयन विभाग के माध्यम से कर लिया गया है. समाज कल्याण विभाग ने होम में रहने वाली लड़कियों को आत्मनर्भिर बनाने के लिए देश के विभन्नि राज्यों में शक्षिा व ट्रेनिंग के लिए भेजेगी, जिसकी शुरुआत मंगलवार को हुई है.

पटना. राज्य की बालिका गृह में रहने वाली 41 लड़कियों को बेंगलुरु स्थित यूरेडियन एकेडमी में होटल मैनेजमेंट की शिक्षा व ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा. इन लड़कियों का चयन विभाग के माध्यम से कर लिया गया है. समाज कल्याण विभाग ने होम में रहने वाली लड़कियों को आत्मनर्भिर बनाने के लिए देश के विभन्नि राज्यों में शक्षिा व ट्रेनिंग के लिए भेजेगी, जिसकी शुरुआत मंगलवार को हुई है.

30 और लड़कियों को नये वर्ष में भेजने की तैयारी

वहीं, 30 और लड़कियों को नये वर्ष में भेजने की तैयारी भी की गयी है, ताकि लड़कियां बाहरी दुनिया को देख सकें और खुद के पैरों पर खड़ा हो सकें. ट्रेनिंग के बाद तीन साल तक हर माह मिलेंगे दो-दो हजार रुपये बेंगलुरु होटल मैनेजमेंट के लिए गयीं लड़कियों को ट्रेनिंग पूरी करने के बाद तुरंत प्लेसमेंट मिले इसकी पूरी व्यवस्था की गयी है.

समाज कल्याण विभाग ने प्रस्ताव तैयार

वहीं, समाज कल्याण विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है कि ट्रेनिंग पूरी करने के बाद राज्य सरकार की ओर से इन लड़कियों को हर माह तीन साल तक दो-दो हजार मिल सके, ताकि उनके जीवनयापन में और मदद हो सके. इसके लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. लड़कियां स्वाबलंबी हो सकें इसके लिए सरकार हर प्रयास कर रही है. होम में रहनेवाली लड़कियों का इस पहल से जीवन संवर सकेगा.

निगरानी के लिए अधिकारियों को भेजा जायेगा बेंगलुरु

रिमांड होम की लड़कियां पहली बार ट्रेनिंग के लिए अकेले गयी हैं. ऐसे में समाज कल्याण विभाग ने नर्णिय लिया है कि इनकी निगरानी के लिए एक महिला अधिकारी को वहां भेजा जायेगा. जहां लड़कियों से बात करेंगी और विभाग को रिपोर्ट करेंगी.

पहले भी प्रशिक्षण ले चुकी हैं लड़कियां 

वहीं, महिला अधिकारियों को यह भी जिम्मेदारी दी गयी है कि वे साप्ताहिक सभी लड़कियों से वीडियो कॉल कर बात करें, ताकि उन्हें वहां किसी तरह की परेशानी नहीं हो और वह खुद को अकेला महसूस नहीं करें. बिहार सरकार ने इससे पहले भी कई लड़कियों को इस प्रकार का प्रशिक्षण देकर विभिन्न जगहों पर रोजगार के अवसर मुहैया कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें