17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव: नामांकन के लिए उमड़ी भीड़, जानें किस पद के लिए कितने लोगों ने भरा पर्चा

झारखंड पंचायत चुनाव के लिए देवघर के मधुपुर से 37 मुखिया अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. जिनमें 17 महिला व 20 पुरुष शामिल हैं. वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए 39 लोगों ने पर्चा दाखिल किया

मधुपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के पांचवें दिन शनिवार को मधुपुर प्रखंड कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष 37 मुखिया अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. वहीं अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह डीटीओ के सामने पंचायत समिति सदस्य के लिए मधुपुर प्रखंड से 39, करौं प्रखंड से 24, पालोजोरी प्रखंड से आठ व मारगोमुंडा प्रखंड से दो अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया.

मधुपुर प्रखंड से 37 मुखिया प्रत्याशी में 17 महिला व 20 पुरुष शामिल हैं. मुखिया पद के अभ्यर्थी के रूप में घघरजोरी पंचायत से मोहम्मद शमीम अंसारी, मोहम्मद शहबाज अंसारी, तौफीक खां, शांति देवी, जाभागुड़ी पंचायत से आर सर्जन मुर्मू, बाबूजन मुर्मू, बड़ा नारायणपुर पंचायत से नूरून निशा, शबनम बानो, दलहा पंचायत से पार्वती देवी, भेरवा पंचायत से सुलेखा देवी, प्रतिमा देवी, जमुनी पंचायत से खन्ना यादव, सुशील झा, शिवनाथ झा, बसंत कुमार सिंह, पसिया पंचायत से इशरत जहां, शबाना खातून, फुलजान खातून,

पटवाबाद पंचायत से हिना परवीन, ललिता देवी, पथलजोर पंचायत से बाहामुनि सोरेन, पोलिना किस्कू, सुग्गापहाड़ी टू पंचायत से सालेहा खातून, दर्वे पंचायत से मोहम्मद यूसुफ अंसारी, खूबलाल मंडल, हमीद अंसारी, गड़िया पंचायत से रजिया परवीन, साप्तर पंचायत से ललन कुमार मिश्रा, ज्योतिष चंद पांडेय, मोहन झा, गोनैया पंचायत से मुकेश कुमार दास, उदयपुरा पंचायत से मोहम्मद अजीमुद्दीन, बिनोद कुमार यादव, गोविंदपुर पंचायत से बसंती देवी, धमनी पंचायत से गुलाम मोहिबुल, मिसरना पंचायत से रमेश कुमार चौधरी, चरपा पंचायत से पद्मिनी देवी ने नामांकन किया.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें