दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 41वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आसान जीत दर्ज की. इस जीत के साथ, दिल्ली कैपिटल्स के सीरीज में चौथी जीत के साथ अंतिम चार के लिए क्वालीफाई करने की उनकी संभावना बढ़ गयी है. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने अब तक आठ मुकाबले खेले हैं और चार जीत के साथ आठ अंक जुटाये हैं.
आईपीएल 2022 की अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स अब पंजाब किंग्स को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच गया है. दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन नेट 0.695 है. अंक तालिका में पांचवें नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हैं, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स से एक मुकाबला ज्यादा खेला है और उनके दस अंक हैं. लेकिन उनका एनआरआर नकारात्मक है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दिल्ली को अब छह में से चार मैच जीतने होंगे.
Also Read: IPL 2022: विराट कोहली को आईपीएल छोड़ देनी चाहिए, टीम इंडिया के पूर्व चीफ कोच रवि शास्त्री ने दी खास सलाह
दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर की केकेआर के लिए चीजें ठीक नहीं रहीं. क्योंकि लगातार पांचवीं हार के बाद वे खुद को करो या मरो की स्थिति में ले आए हैं. कोलकाता ने नौ मैचों में तीन गेम जीते हैं और उसे शेष पांच मैचों में जीत हासिल करनी होगी, तभी वह 16 के जादुई आंकड़े तक पहुंच सकती है. उनका एनआरआर -0.006 है, जो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें परेशान कर सकता है.
प्वाइंट टेबल में नयी टीम गुजरात टाइटंस टॉप पर है. गुजरात ने अब तक आठ मुकाबले खेले हैं और केवल एक मैच हारा है. 14 अंक के साथ गुजरात सभी टीमों से काफी आगे हैं. दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है. संजू सैमसन की टीम ने अब तक आठ में से छह मुकाबले जीते हैं, और अंक तालिका में 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है. हैदराबाद ने अब तक आठ में से पांच मुकाबले जीतकर 10 अंक हासिल किये हैं.
Also Read: IPL 2022: जोस बटलर टॉप स्कोरर ही नहीं आईपीएल 2022 के सिक्सर किंग भी हैं, जमा चुके हैं इतने छक्के
दूसरी नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने भी आठ में से पांच मुकाबले जीतकर 10 अंक हासिल किये है. हैदराबाद, लखनऊ और बैंगलोर के बराबर अंक हैं, लेकिन केवल नेट रन रेट के कारण टीमें ऊपर-नीचे हैं. पंजाब किंग्स चार जीत के बाद आठ अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर है.
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की हालत एक दम खराब है. मुंबई को इस सीजन में लगातार आठ मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिका में रोहित शर्मा की टीम सबसे आखिरी पायदान पर है. उसके ऊपर चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई ने अब तक आठ मैच खेले हैं और उनमें से दो में टीम को जीत मिली है. महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इस सीजन में संघर्ष कर रही है.