औरंगाबाद. कुटुंबा प्रखंड के सरइबार गांव में बारात के दौरान कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की रात 12 बजे के करीब की है. इस घटना के दौरान बरात में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि, जैसे-तैसे शादी की रस्म पूरी की गयी.
मृतक की पहचान कुटुंबा से सटे झारखंड राज्य अंतर्गत हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के मलवरिया गांव निवासी देवराज राम के पुत्र उमेश राम के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, मलवरिया गांव से शिव राम के पुत्र बिटू राम की बारात मटपा पंचायत के सरईबार गांव निवासी दिलकेश्वर राम के घर पहुंची थी. दरवाजा लगाने की रस्म पूरी की गयी.
गांव के देवी मंदिर के समीप डीजे व बैंजू पर बाराती डांस कर रहे थे. अचानक डांस करते हुए उमेश पास में ही रहे कुएं में गिर गया. कुछ लोगों ने जब उसे देखा, तो शोर मचाया. गांव के लोग पहुंचे और अफरा-तफरी की स्थिति के बीच कुएं में गिरे युवक को निकालने का प्रयास शुरू हो गया. काफी चौड़ा कुआं होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी हो रही थी. लोहे का झगर डालकर उसे निकालने की कोशिश हुई, लेकिन सफलता नहीं मिली.
काफी देर के बाद जैसे-तैसे युवक को कुएं से निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. मटपा पंचायत के मुखिया सरूण पासवान ने बताया कि कुएं में दलदल होने के कारण उमेश उसमें फंस गया और फिर डूबने से उसकी मौत हो गयी. इधर, कुएं से शव बाहर आते ही बरातियों के साथ-साथ सरातियों में कोहराम मच गया. स्थानीय थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गयी.