Lucknow News: उत्तर प्रदेश में 1 मई से ई-पेंशन पोर्टल (e-pension portal) शुरू होने जा रहा है. पोर्टल के शुरू होने के बाद रिटायर कर्मचारियों को पेंशन से जुड़ी समस्याओं से निजात मिल जाएगी. इसके साथ ही रिटायरमेंट के 3 दिन के अंदर कर्मियों को उनका पैसा मिल जाएगा.
दरअसल, इससे पहले रिटायर कर्मचारियों को पेंशन के लिए आए दिन सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे. इसके बाद भी उनका पैसा समय पर नहीं मिलता था. इस मामले में कर्मचारियों ने कई बार सीएम योगी तक अपनी बात पहुंचाई. ऐसे में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर लगाम कसने और रिटायर कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए 1 मई को E Pension पोर्टल का शुभारंभ करेंगे.