14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव : गिरिडीह के धनवार में 595 सीटों में से 325 महिला, 79 SC और 3 सीटें ST के लिए आरक्षित

झारखंड पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज है. गिरिडीह जिला के धनवार प्रखंड में तीसरे चरण में मतदान है. इस प्रखंड के 1,77,761 मतदाता 595 सीटों के लिए वोटिंग करेंगे. इनमें 325 महिलाओं के लिए, 79 SC के लिए और 3 सीटें ST के लिए सीटें आरक्षित है.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र भरने का सिलसिला शुरू हो गया है. गिरिडीह जिले में तीसरे चरण का चुनाव धनवार, बिरनी और सरिया प्रखंड में होना है. 24 मई को होनेवाले मतदान में धनवार प्रखंड में 1,77,761 मतदाता अपने-अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में 93,915 मतदाता पुरूष और 83,845 मतदाता महिला हैं, जबकि थर्ड जेंडर के मतदाता मात्र एक है. धनवार प्रखंड में जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया और वार्ड सदस्य की कुल 595 सीटें हैं. इनमें से 325 महिलाओं के लिए, 79 SC के लिए और 3 सीटें ST के लिए आरक्षित की गयी है.

जिप : चार महिला और एक एससी के लिए आरक्षित

पंचायत चुनाव के तहत धनवार प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के लिए कुल पांच सीटें है. इनमें से चार सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गयी है, जबकि एक सीट एससी के लिए रिजर्व है. धनवार में जिप सदस्य के लिए एसटी की एक भी सीट आरक्षित नहीं है. धनवार के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15, 16 और 18 सामान्य श्रेणी की महिला के लिए आरक्षित है. वहीं, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 एससी महिला के लिए आरक्षित है. जबकि प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 अनारक्षित है. प्रादेशिक क्षेत्र संख्या 16 में क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 से 18 तक के वोटर अपने-अपने मत का प्रयोग करेंगे. जबकि प्रादेशिक क्षेत्र संख्या 17 में क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 से 27 तक, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 में क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 28 से 38 तक के वोटर वोट कर सकेंगे. प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 में क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 28 से 38 तक और प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 में क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 39 से 49 तक के मतदाता अपने-अपने वोट का प्रयोग कर सकेंगे.

पंसस : 39 में से 22 सीटें महिलाएं और 7 सीट एससी के लिए आरक्षित

पंचायत समिति सदस्य के लिए धनवार में 39 सीटें हैं. इनमें से 22 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गयी है, जबकि सात सीटें एससी के लिए आरक्षित है. धनवार के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3, 9, 10, 15, 16, 18, 19, 22, 23, 27, 28, 30, 32, 33, 35,36, 40, 41, 43, 44, 46,48 और 49 सामान्य श्रेणी के महिला के लिए आरक्षित है. जबकि क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 26, 31 और 44 एससी महिला के लिए आरक्षित है. वहीं क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14, 21 और 42 एससी गैर महिला आरक्षित सीट घोषित की गयी है.

Also Read: गांव की सरकार : गिरिडीह के बिरनी प्रखंड की 227 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

वार्ड सदस्य : 279 महिला, 66 एससी व तीन एसटी के लिए आरक्षित

धनवार में वार्ड सदस्य की कुल 504 सीटे है. इनमें से 279 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गयी है. जबकि एससी के लिए 66 और एसटी के लिए तीन सीट को रिजर्व कर दिया गया है. एसटी के लिए जिप, पंसस और मुखिया में कोई सीट आरक्षित नहीं है. वार्ड सदस्य के लिए महेशमरवा में दो सीट और बदहारा में एक सीट एसटी के लिए आरक्षित है.

मुखिया पद के लिए कहां कौन सी सीट है आरक्षित

ग्राम पंचायत : एससी/एसटी (महिला)
महेशमरवा : अनारक्षित (महिला)
बलहारा : अनारक्षित (अन्य)
उत्तरी डोरंडा : अनारक्षित (महिला)
दक्षिणी डोरंडा : अनारक्षित (महिला)
सिरसाय : अनारक्षित (महिला)
गरजासारण : अनारक्षित (महिला)
लालबाजार : अनारक्षित (अन्य)
बांधी : एससी (अन्य)
अंबाटांड़ : अनारक्षित (महिला)
पांडेडीह : एससी (महिला)
पंचरुखी : अनारक्षित (महिला)
भालुटांड़ : अनारक्षित (अन्य)
पडरिया : अनारक्षित (महिला)
धनैपुरा : अनारक्षित (महिला)
डुमरडीहा : अनारक्षित (अन्य)
गुंडरी : अनारक्षित (महिला)
अरखांगो : अनारक्षित (महिला)
निमाडीह : अनारक्षित (अन्य)
जरुआडीह : अनारक्षित (अन्य)
मकडीहा : अनारक्षित (महिला)
चन्द्रखो : अनारक्षित (अन्य)
सापामारण : अनारक्षित (महिला)
बरजो : अनारक्षित (अन्य)
जरीसिंघा : एससी (महिला)
गादी : अनारक्षित (अन्य)
केंदुआ : एससी (अन्य)
गिरिडीह : अनारक्षित (अन्य)
गलवाती : अनारक्षित (अन्य)
करगालीखुर्द : अनारक्षित (अन्य)
गोरहंद : एससी (महिला)
चट्टी : अनारक्षित (अन्य)
धर्मपुर : अनारक्षित (महिला)
बोदको : अनारक्षित (महिला)
हेमरोडीह : अनारक्षित (महिला)
श्रीरामडीह : अनारक्षित (महिला)
कैलाढाब : अनारक्षित (अन्य)
परसन : अनारक्षित (अन्य)

किस पद पर कितने सीट आरक्षित

पद : कुल संख्या : महिला : एससी : एसटी जिला परिषद : 05 : 04 : 01 : 00 पंचायत समिति सदस्य : 49 : 22 : 07 : 00 मुखिया : 37 : 20 : 05 : 00 वार्ड : 504 : 279 : 66 : 03 कुल : 595 : 325 : 79 : 03

Also Read: गांव की सरकार : गढ़वा में महिला आरक्षित सीट पर अधिक प्रत्याशी, पुरुष सीटों पर होगी कम मारामारी

रिपोर्ट : राकेश सिन्हा, गिरिडीह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें