Uttar Pradesh News: नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल (Noida Garden Galleria Mall) में सोमवार रात मैनेजर बृजेश राय की हत्या के बाद पत्नी पूजा ने पुलिस व पार्टी करने गए दोस्तों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. पूजा का कहना है कि घटना रात 11 बजे की है लेकिन मुझे 3 बजे सूचना दी गई. मेरे पति को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया गया. उसके दोस्त, बार मालिक और कर्मचारी सभी इस हत्या में शामिल हैं. पूजा ने आगे कहा कि मैं उसके दोस्तों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करती हूं. ऐसे दोस्त किसी को न मिले.
"The incident took place at 11pm but I was informed at 3am. My husband was not taken to hospital on time. His friends, bar owners, and employees all are involved in this murder. I demand action against his friends too. No one should get such friends: Pooja Rai, wife of deceased pic.twitter.com/kjrQRHIarN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 27, 2022
पूजा का कहना है कि अगर पुलिस और पति के दोस्त समय रहते मदद करते तो पति जिंदा होते. आखिरकार सात लोग पार्टी में गए थे तो पति की ही हत्या क्यों हुई. मामले में पुलिस ने पब के मैनेजर समेत अन्य कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज 16 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
बता दें कि नोएडा सेक्टर 39 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल (Garden Galleria Mall) में युवक पार्टी करने पहुंचे थे. रात करीब 10:30 बजे पार्टी के दौरान ब्रिजेश की 7400 रुपये के बिल को लेकर पब के कर्मचारियों के साथ कहासुनी हो गई. देखते ही देखते पूरा मामला मारपीट में बदल गया. दोनों तरफ से हुए हमले में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, मूलरूप से छपरा निवासी ब्रिजेश राय (35) पत्नी पूजा व दो बच्चों के साथ सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसले सोसाइटी में रहते थे. वह सेक्टर-80 के जेएलएन फेनिक्स कंपनी में परचेज मैनेजर थे.