इंडियन आइडल 12 से पॉपुलर हुईं सिंगर सायली कांबले ने हाल ही में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड धवल पाटिल के साथ शादी रचाई है. दोनों की शादी बीते 24 अप्रैल को महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से हुई है. कपल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. इन दोनों ने हर रस्म काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया. अब सायली ने शादी के बाद मिसेज पाटिल बनने पर अपनी कुछ ग्लैमरस फोटोज शेयर की है.
नई नवेली दुल्हन बनी सायली कांबले ने इंस्टाग्राम पर अपने पति धवल और अपने नए परिवार के साथ शादी के बाद की शानदार तस्वीरें साझा कीं. सायली ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, ‘मिसेज. धवल पाटिल’. सायली ने इस दौरान बैंगनी रंग की साड़ी पहनी थी और पारंपरिक आभूषणों से सजी हुई लग रही थी. वहीं उनके पति ने पीले कलर का कुर्ता पहना हुआ था. दोनों की फोटोज काफी ग्लैंमरस और खूबसूरत लग रहा था.
सायली की फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”बहुत-बहुत बधाई हो…आप दोंनों को. आपके आगे के वैवाहिक जीवन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”बधाई हो सैली एन धवल… आपकी नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”मनमोहक तस्वीरें!!! बधाई और जीवन में नए चरण के लिए शुभकामनाएं”.
सायली की शादी में इंडियन आइडल 12 गैंग के कई दोस्त शामिल हुए. जिसमें निहाल टौरो, सवाई भट्ट, मोहम्मद दानिश, नचिकेत लेले लोग शामिल है. हालांकि, अरुणिता कांजीलाल और पवनदीप राजन को सायली कांबले की शादी में स्पॉट नहीं किया गया. अरुणिता शुरुआत में सायली की शादी के उत्सव में भाग लेने के बारे में बताया था, उन्होंने ईटाइम्स टीवी को बताया था कि उन्हें सायली की शादी में आना था, इसलिए कई चीजे कैंसिल की है. पवनदीप भी नेपाल से लौटा था और शादी के लिए यात्रा नहीं कर सका.
इस जोड़े ने अपने विवाह समारोह से पहले की तस्वीरें साझा कीं और प्रशंसकों के साथ अपने उत्साह को साझा किया. ईटाइम्स टीवी के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, सायली से पूछा गया कि वह अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को कैसे संतुलित करेंगी. जवाब में, उसने साझा किया कि उसकी सास और धवल बहुत सहायक हैं. सायली-धवल की शादी की बात करें तो यह मुंबई के बाहरी इलाके में एक रिसॉर्ट में हुई. उन्होंने पारंपरिक महाराष्ट्रियन शादी की थी.