UP Weather Report: सोमवार की शाम को दिल्ली-एनसीआर में धूलभरी आंधी चली, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दिल्ली-एनसीआर में धूलभरी आंधी चलने के बाद आज उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी इसका असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार वेस्ट यूपी के कई जिलों में मौसम करवट बदल सकता है और यहां धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में यूपी में तापमान (UP Temperature) बढ़ने की संभावना है. बीते दो दिनों से मौसम में मिली कुछ राहत के बीच अब आने वाले दिन कठिनाई भरे होने वाले हैं.आने वाले दिनों में मरुस्थल से आने वाली सुखी हवाएं मौसम को और गर्म व खतरनाक बना देंगी. राजस्थान के थार मरुस्थल से झुलसाने वाली हवाएं आ रही हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में जहां एक ओर तापमान बढ़ेगा तो वहीं लू के थपेड़े तेज होंगे जो आम जनता को परेशान करेंगे.
IMD ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले पांच दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. बताते चलें अप्रैल माह की शुरुआत से ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि, बीते 2 दिनों से मौसम में कुछ मामूली सी राहत जरूर महसूस की गई थी लेकिन अब एक बार फिर से मौसम अपना कहर बरपाने की तैयारी कर रहा है. जहां एक ओर बढ़ा हुआ तापमान लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर मरुस्थल से आने वाली हवाएं इस मुसीबत को और बढ़ाएगी ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.