10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडित सभा में पंचांगकारों ने तय की शुभ तिथियां, जानें शादी, द्विरागमन व घर की नींव डालने के लिए शुभ दिन

सावन कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा यानी आगामी 14 जुलाई से आरंभ होने वाले नये पंचांग वर्ष के लिए पर्व-त्योहार के साथ विभिन्न मांगलिक कार्यों के लिए मुहूर्त तय कर लिए गये हैं. आइए जानते है शादी, द्विरागमन, मुंडन, उपनयन और घर की नींव डालने के लिए शुभ दिन.

दरभंगा. सावन कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा यानी आगामी 14 जुलाई से आरंभ होनेवाले नये पंचांग वर्ष के लिए पर्व-त्योहार के साथ विभिन्न मांगलिक कार्यों के लिए मुहूर्त तय कर लिए गये हैं. रविवार को लहेरियासराय बलभद्रपुर स्थित अखिल भारतीय मैथिल महासभा भवन में संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. शशिनाथ झा की अध्यक्षता में हुई पंडित सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिये गये. सभा में जुटे विभिन्न पंचांग के पंचांगकारों ने घंटों विचार मंथन किया.

इसके बाद शास्त्र सम्मत विधानों के आधार पर इन तिथियों पर एक राय बन गयी. इसके अनुसार अगले पंचांग वर्ष में विवाह के लिए 58 दिन मुहूर्त हैं, जिसमें सबसे अधिक लगन अगले साल 2023 में मई व जून में 11-11 दिन लगन है. सबसे कम पांच दिन लगन अगले साल के मार्च महीने में मात्र पांच दिन है. मिथिला क्षेत्र के मधुबनी में लगने वाले ऐतिहासिक सौराठ सभा आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा यानी 19 जून 2023 से आषाढ़ शुक्ल दशमी 28 जून 2023 तक लगेगी.

विवाह के शुभ मुहूर्त

  • नवंबर- 20, 21, 24, 25, 27, 28 व 30

  • दिसंबर – 4, 5, 7, 8, 9 व 14

  • जनवरी 2023- 18, 19, 22, 23, 25, 26, 27 व 30

  • फरवरी- 1, 6, 8, 10, 15, 16, 17, 22, 24 व 26

  • मार्च- 1, 6, 8, 9 व 16

  • मई- 1, 3, 7, 11, 12, 17, 21, 22, 26, 29 व 31

  • जून- 5, 7, 8, 9, 12, 14, 18, 22, 23, 25 व 28

द्विरागमन का मुहूर्त

  • नवंबर-24, 25, 27, 28 व 30

  • दिसंबर- 1, 4, 5, 7, 8, 9, 11 व 12

  • फरवरी 2023- 23,24 व 27

  • मार्च- 1, 2, 3, 8, 9 व 10

  • अप्रैल- 24, 26, 27 व 28

  • मई- 1, 4, 5 व 7

उपनयन का मुहूर्त

  • जनवरी 2023 – 26 व 31(छंदोग)

  • फरवरी- 1, 22 व 24

  • मार्च- 1, 2 व 3 (क्षत्रिय व वैश्य)

  • मई- 1, 22, 24 (क्षत्रिय व वैश्य), 29 व 30 (छंदोग), 31

मुंडन का मुहूर्त

  • नवंबर- 25, 28 व 30

  • दिसंबर – 5 व 9

  • जनवरी 2023-23, 26 व 27

  • फरवरी- 1, 3, 10, 22, 23 व 24

  • मार्च – 1, 2, 3, 9 व 10

  • अप्रैल – 24, 26 व 27

  • मई- 1, 3, 8, 22, 24, 29 व 31

  • जून- 1, 2, 8, 21 व 28

गृहारंभ के लिए मुहूर्त

  • जुलाई – 15

  • अगस्त -8, 10, 11, 12 व 13

  • दिसंबर – 3, 5, 7, 8, 9, 10 व 12

  • फरवरी 2023 – 1, 3 व 10

  • मार्च- 2, 3, 9 व 10

  • मई- 1, 5 व 31

  • जून- 3, 5, 28 व 29

  • जुलाई- 2

गृह प्रवेश के लिए मुहूर्त

  • अगस्त- 3, 4, 6, 8 व 10

  • नवंबर – 28 व 30

  • दिसंबर – 3 व 5

  • जनवरी 2023- 27,28 व 30

  • फरवरी – 1 व 3

  • मार्च – 1, 2 व 3

  • मई- 1, 3, 24, 29 व 31

  • जून- 1, 28, 29 व 30

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें