8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Idol 12 फेम सायली कांबले ने ब्वॉयफ्रेंड धवल संग की शादी, देखें वेड‍िंग की Inside Photos-Videos

इंडियन आइडल 12 फेम सायली कांबले औऱ धवल 24 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए. कपल ने मुंबई के कल्याण में शादी की. शादी की तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

Sayli Kamble Wedding Photos: इंडियन आइडल 12 की सेकेंड रनर अप सायली कांबले ने (Sayli Kamble) बीते दिन अपने बॉयफ्रेंड धवल के साथ सात फेरे लिए. सायली की शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो येलो साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है. कपल ने महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से शादी की. चलिए दिखाते है आपको उनकी शादी की फोटोज.

सायली कांबले औऱ धवल 24 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए. कपल ने मुंबई के कल्याण में शादी की. शादी में सायली ने येलो साड़ी और गोल्ड के ज्वेलरी पहना था. इस लुक में वो बेहद गॉर्जियस लगी. जबकि धवल सफेद कुर्ता पायजामा और मैचिंग पगड़ी में काफी स्मार्ट लगे. सिंगर के फैन पेज ने उनकी शादी की कई तसवीरें और वीडियोज पोस्ट किए है.

https://www.instagram.com/p/CcvTtofPZxt/

सायली कांबले ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शादी की तसवीरें पोस्ट की है. तसवीरों में सायली, धवल के साथ शादी की रस्में करते दिख रही है. इस पोस्ट पर फैंस भर-भरकर कपल को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे है. इस फैन पेज ने उनके रिसेप्शन का भी वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दोनों साथ में ग्रैंड एंट्री लेते दिख रहे है. चारों तरफ उनके गेस्ट खड़े है और वो साथ में काफी खुश दिख रहे है.

https://www.instagram.com/p/CcvVuWxOaba/
https://www.instagram.com/p/Ccvg7EBP1Us/

हाल ही में सायली कांबले ने हल्दी सेरेमनी और प्री-वेडिंग फंक्शन की तसीवरें औऱ वीडियोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. हल्दी में सायली ने येलो साड़ी पहनी थी और फूलों के गहनों से अपने लुक को कंप्लीट किया था. धवल भी पारंपरिक रूप से कुर्ता पायजामें में नजर आए थे.

https://www.instagram.com/p/Ccs7Qq2hwWm/

पिछले साल दिसंबर 2021 में सायली कांबले को उनके बॉयफ्रेंड धवल ने रोमांटिक अंदाज में प्रपोज भी किया था. सायली ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, मेरे पास रहने के लिए @dhawal261192 बहुत-बहुत धन्यवाद. मेरा प्यार, मेरे दोस्त, मेरे मार्गदर्शक और अब मेरे जीवन के लिए साथी.. हमेशा के लिए तुम्हारा होने का इंतजार नहीं कर सकती..मैं तुमसे प्यार करती हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें