आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जगदीशपुर के दुलौर में आयोजित होने वाले वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह विजयोत्सव को लेकर कार्यक्रम स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया है. विगत कई दिनों से काफी संख्या में मजदूर व कारीगर इसे सजाने में लगे रहे. लोगों की सुविधा के लिए पंडाल को बेहतर तरीके से बनाया गया है, ताकि गर्मी से लोगों का बचाव हो सके.
कार्यक्रम को लेकर 3.5 लाख वर्ग फुट का बना पंडाल बना है. वहीं पूरे पंडाल में सीसीटीवी लगाये गये हैं, ताकि गृह मंत्री अमित साह सहित अन्य मंत्रियों व नेताओं के भाषण को सुनने व उन्हें देखने में किसी को परेशानी नहीं हो सके. वहीं पंखा व कुलर की व्यवस्था की गयी है, ताकि लोगों को कठिनाई नहीं उठानी पड़े.
जिला प्रशासन द्वारा गृह मंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं, ताकि सुरक्षा में किसी तरह की कमी नहीं रह जाये. चाक-चौबंद व्यवस्था ऐसी की गयी है कि परिंदा भी पर नहीं मार पायेगा. पुलिस बल की कदम-कदम पर तैनाती की गयी है. कार्यक्रम स्थल के बाहर तथा भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इतना ही नहीं, ड्रोन कैमरे से भी कार्यक्रम स्थल की निगरानी की जायेगी.
Also Read: आज बिहार आयेंगे गृह मंत्री अमित शाह, जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में लेंगे भाग
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर सुरक्षा की व्यवस्था भी चाक-चौबंद है. कुंवर सिंह किला परिसर में माल्यार्पण तक की व्यवस्था सात लेयर तक है. वीर कुंवर सिंह किला परिसर की सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी के हाथों है. सुरक्षा व्यवस्था में एसपीजी, एसएसबी, बिहार पुलिस, सीआरपीएफ, एनएसजी, बीएमपी सहित सात लेयर की सुरक्षा व्यवस्था का पुख़्ता इंतजाम किया गया है.
सभा स्थल लेकर वीर कुंवर सिंह किला परिसर तक क्राइम ब्रांच लेकर खुफिया एजेंसी भी पल-पल नजर रख रही है. अमित शाह के आगमन से पूर्व उनके कार्केड की रिहर्सल भी हुई. इसमें बटालियन के प्रमुख सहित अन्य थे.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan