UP Corona Update News: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में गुरुवार को एक दिन में कुल 1,13,394 सैम्पल की जांच की गई. कोरोना संक्रमण के 188 नये मामले आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 11 करोड़ 3 लाख 65 हजार 223 सैम्पल की जांच की गई हैं. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंंटों में 123 लोग तथा अब तक कुल 20 लाख 47 हजार 909 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 1044 एक्टिव मामले हैं.
प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है. प्रदेश में गुरुवार को एक दिन में 5,33,228 वैक्सीन की डोज दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15 करोड़ 28 लाख 92 हजार 664 तथा दूसरी डोज 12 करोड़ 83 लाख 1,2 सौ 2 दी गई. उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को गुरुवार तक कुल पहली डोज 1,32,30,440 तथा दूसरी डोज 87,60,850 दी गई है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कुल पहली डोज 38,41,773 तथा दूसरी डोज 29,613 दी गई. 26,53,024 प्रीकॉशन डोज दी गई है. कुल मिलाकर 30,97,09,566 वैक्सीन की डोज दी गयी है.
गौतमबुद्धधनगर में 108, गाजियाबाद में 38, लखनऊ में 10, मेरठ, आगरा, कानपुर फतेहपुर बहराइच में 2-2, प्रयागराज में 5, बुलंदशहर में 4, गोंडा, हरदोई, आजमगढ़, बागपत, भदोही, चंदौली, कौशांबी, अलीगढ़, अयोध्या, मुजफ्फरनगर और महराजगंज में 1-1 मामले पाए गए हैं. इसी के साथ बीते 24 घंटे में 188 नए कोरोना के मामले उत्तर प्रदेश में पाए गए हैं. वहींं, प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1044 हो गई है. इस सूची में 123 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश में मास्क आदि के लिए सख्ती बढ़ा दी गई है.