17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बापूधाम-अयोध्या कैंट जानेवाली पहली ट्रेन में सीट फुल, रेलवे ने बढ़ाये तीन अतिरिक्त कोच फिर भी वेटिंग

रामलला की जन्मभूमि अयोध्या यात्रा पर जानेवाले लोगों की भीड़ बढ़ रही है. बापूधाम मोतिहारी से अयोध्या कैंट के लिए समर एस्पेशल ट्रेन यात्रा के पहले दिन ही हजारों लोगों ने यात्रा टिकट आरक्षित कराया है. इसके बाद भी यात्रियों की लंबी फेहरिस्त है.

मोतिहारी. रामलला की जन्मभूमि अयोध्या यात्रा पर जानेवाले लोगों की भीड़ बढ़ रही है. बापूधाम मोतिहारी से अयोध्या कैंट के लिए समर एस्पेशल ट्रेन यात्रा के पहले दिन ही हजारों लोगों ने यात्रा टिकट आरक्षित कराया है. इसके बाद भी यात्रियों की लंबी फेहरिस्त है. रेलवे द्वारा स्पीलर कोच की संख्या बढ़ाये जाने के बाद भी यात्रियों को कंफर्म टिकट नही मिल रहा.

तीन सौ के करीब हो गया था वेंटिंग

आलम यह है कि 05517 समर स्पेशल एक्सप्रेस के छह स्लीपर कोच फुल हो चुके है. इसके बाद भी यात्रियो की तीन सौ के करीब वेंटिंग है. रेलवे ने यात्री भीड़ को देखते हुए तीन अतिरिक्त स्लीपर कोच की संख्या बढ़ायी है. जिससे टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों को राहत तो मिली है, लेकिन तीन कोच बढ़ने के बाद भी स्लीपर कोच में कंफर्म टिकट उपलब्ध नही है.

अब भी 50 वेटिंग चल रहा है

स्लीपर क्लास में अब भी 50 वेटिंग चल रहा है. जबकि समर स्पेशल ट्रेन के खुलने में करीब 36 धंटा शेष बाकी है. यहां बतादे कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के अध्यक्ष व सांसद राधामोहन सिंह के पहल पर रेलवे ने बापूधाम मोतिहारी से अयोध्या कैंट के लिए समर एस्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन शुरू की है. इससे रेलवे को काफी मुनाफा होने की उम्मीद है.

प्रथम श्रेणी कोच में 5 बर्थ खाली है

वही सांसद के इस पहल से स्थानीय लोगों को भी यात्रा में सहुलियत होगा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन के थ्री क्लास एसी में दो सौ सीट के अलावे एसी टू क्लास में 25 व प्रथम श्रेणी कोच में 5 बर्थ खाली है. समर एस्पेशल ट्रेन शनिवार की रात्री 9:12 बजे बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से अयोध्या के लिए खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें