पूर्णिया: प्रेमी से मिल कर एक पत्नी ने पति की गला घोंट कर हत्या कर दी. यह घटना प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंझौक पंचायत के चरकपाड़ा गांव की है. मृतक पोषित कुमार दास के पिता योगेंद्र दास ने अपनी बहू सावित्री देवी और उसके प्रेमी चरकपाड़ा गांव निवासी अरविंद महलदार के विरुद्ध रौटा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है.
रौटा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक पोषित कुमार दास का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. जबकि, आरोपित पत्नी को मौके से ही पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि, उसके प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. रौटा थानाध्यक्ष जितेंद्र राणा ने बताया कि आवेदन के आधार पर दो लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पोषित कुमार दास के पिता योगेंद्र दास ने बताया कि उनकी बहू सावित्री देवी पिछले कई वर्षों से अपने पति के साथ अक्सर झगड़ा-झंझट करती थी. इसके चलते पुत्र पोषित कुमार दास अक्सर बाहर रहता था. इसकी वजह यह थी कि मेरी बहू सावित्री देवी का गांव के ही अरविंद महलदार से अवैध संबंध था. जब मेरा पुत्र पोषित कुमार बाहर रहता था, तो अरविंद कुमार अक्सर मेरी बहू सावित्री से कभी रात में तो कभी दिन में मिलने आया करता था. कई बार हमलोगों ने भी इसका विरोध किया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आयी.
Also Read: बिहार में भी दौड़ने लगे बुलडोजर: जहानाबाद और बक्सर में ढाहे घर-मकान, हत्या व अतिक्रमण मामले में कार्रवाई
योगेंद्र दास ने बताया कि बुधवार की रात्रि गांव में ही अष्टयाम संकीर्तन हो रहा था. वह अपने पुत्र पोषित कुमार दास के साथ गांव में ही अष्टयाम देखने गये थे. करीब 11 बजे अष्टयाम देख कर घर लौटे और मैं अपने कमरे में सोने चले गये. मेरा पुत्र अपने कमरे में सोने गया. जब मेरा पुत्र अपने घर में सोने गया, तो वहां पर पत्नी सावित्री देवी को गांव के ही अरविंद महलदार के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा.
पिता योगेंद्र दास ने बताया कि यह देखते ही उन्होंने इसका विरोध किया, तो पत्नी सावित्री देवी अपने प्रेमी अरविंद महलदार के साथ मिल कर पति का गला में रस्सी डाल कर खींचने लगा. जब मेरा पुत्र दर्द से चीखने व चिल्लाने लगा, तो मैं दौड़ कर उसके कमरे में गया और उन दोनों के चंगुल से पुत्र को बचाने का कोशिश की. लेकिन, तब तक मेरा पुत्र पोषित कुमार की मौत हो चुकी थी.
पिता योगेंद्र दास ने बताया कि उसका पुत्र पोषित कुमार दास डेढ़ वर्ष बाद बीते शनिवार को घर आया था. मृतक पोषित कुमार दास के दो नाबालिग बच्चे हैं. इसमें एक पुत्र व एक पुत्री है. पुत्र आशिष कुमार का उम्र 13 वर्ष, तो पुत्री तनु कुमारी का उम्र आठ वर्ष है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan