20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mathura News : सीएम योगी के आदेश का पालन, श्री कृष्ण जन्मस्थान के बाहर लगे सभी लाउडस्पीकर बंद

श्री कृष्ण जन्मस्थान से सटे हुए शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी के सचिव तनवीर अहमद ने बताया है कि इस समय रमजान चल रहे हैं. ऐसे में पांचों वक्त की नमाज कुछ मिनट के लिए लाउडस्पीकर से होती है. अभी उन्हें सरकार की तरफ से कोई भी शासनादेश नहीं मिला है.

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्म स्थलों के बाहर लगे हुए लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगा दी है और आदेश दिया है कि सभी लाउडस्पीकर धर्मस्थल के अंदर ही बजाए जाएंगे. इस आदेश के बाद मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान पर लगा हुआ स्पीकर हटा दिया गया है. जन्मस्थान प्रबंधन ने मंदिर के शिखर पर लगे लाउडस्पीकर को बंद कर दिया. वहीं मंदिर परिसर से सटी शाही मस्जिद ईदगाह प्रबंधन सरकार का आदेश मिलने के बाद कोई कदम उठाएगा.

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को शासनादेश जारी किया था, जिसमें किसी भी धर्म स्थल पर लाउडस्पीकर की आवाज बाहर ना आने के निर्देश दिए थे और कहा गया था कि लाउडस्पीकर सिर्फ धर्मस्थल के अंदर ही रहेंगे. इसी आदेश के अनुसार सर्वप्रथम मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान प्रबंधन ने पहल शुरू कर दी और जन्म स्थान के बाहर लगे हुए लाउडस्पीकर हटा दिए. श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव कपिल शर्मा के अनुसार मंदिर के शिखर पर लगे सभी लाउडस्पीकर को बंद कर दिया गया है. इन सभी लाउडस्पीकर से सुबह मंगला आरती व तमाम धार्मिक आयोजनों की आवाज आती थी.

Also Read: CM योगी आदित्यनाथ को भगवान मानकर पूजा करती हैं आगरा की राधिका, कहा- उनके जैसा काम किसी ने नहीं किया

बता दें, श्री कृष्ण जन्मस्थान से सटे हुए शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी के सचिव तनवीर अहमद ने बताया है कि इस समय रमजान चल रहे हैं. ऐसे में पांचों वक्त की नमाज कुछ मिनट के लिए लाउडस्पीकर से होती है. अभी उन्हें सरकार की तरफ से कोई भी शासनादेश नहीं मिला है. जैसे ही उन्हें शासनादेश प्राप्त होगा, वह उसका पालन करेंगे और शाही मस्जिद से लाउडस्पीकर हटा दिए जाएंगे.

Also Read: आगरा में विपक्ष पर जमकर बरसे केशव प्रसाद मौर्य, बोले- पहले विकास नहीं, अपहरण हुआ करता था

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें