24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के बर्न स्टैंडर्ड रिफ्रैक्ट्री के जंगल से 2000 टन कोयला जब्त, धंधे में लिप्त लोग होंगे चिह्नित

धनबाद के बर्न स्टैंडर्ड रिफ्रैक्ट्री से 2000 टन कोयला जब्त किया गया है, छापेमारी का नेतृत्व कमांडेंट तुषार कुमार कर रहे थे. हालांकि इस घटना में लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. दर्ज होगी प्राथमिकी

धनबाद: गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के गलफरबाड़ी स्थित बंद बर्न स्टैंडर्ड रिफ्रैक्ट्री के समीप से शनिवार की रात 10 बजे 2000 टन कोयला, तीन बाइक व एक कोयला लदे ट्रैक्टर की ट्रॉली जब्त की गयी. छापेमारी इसीएल पश्चिम बंगाल शीतलपुर के सीआइएसएफ कैंप की टीम ने की. इस दौरान अवैध खनन कराने वाले भट्ठा के एजेंट, मजदूर आदि अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले.

छापेमारी का नेतृत्व कमांडेंट तुषार कुमार कर रहे थे. साथ में इसीएल की सुरक्षा टीम व गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी संजय उरांव भी पुलिस बल के साथ थे. अवैध खनन कर यहां कोयला जमा किया गया था. जब्त कोयला डंपर व ट्रैक्टर से इसीएल मुगमा क्षेत्र की सेंट्रलपुल रेलवे साइडिंग भेजा जा रहा है. सुरक्षा पदाधिकारी एबी महतो ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर कोयला बरामद हुआ है कि इसे ढोने में दो दिन का समय लगेगा. कमांडेंट तुषार कुमार ने सुरक्षा पदाधिकारी गोविंद मिश्रा को अवैध खनन कराने वालों को चिह्नित कर एफआइआर दर्ज कराने को कहा है.

छापेमारी की सूचना हुई लीक

छापेमारी टीम के गलफरबाड़ी ओपी पहुंचते ही भठ्ठा संचालकों व कोयला चोरों को सूचना मिल गयी थी. गिरोह के गुर्गे टीम की हर गतिविधि की जानकारी पल-पल ले-दे रहे थे. यही कारण है कि अवैध खनन व ढुलाई में लगे लगभग 25-30 ट्रैक्टर, बाइक व साइकिलों को हटा लिया गया था. साथ ही, लोग भी फरार मिले.

अवैध खनन कराने और करने वाले हुए फरार

धंधे में लिप्त लोग किये जा रहे चिह्नित, दर्ज होगी प्राथमिकी

02 करोड़ 95 लाख रुपये का है जब्त कोयला

14 हजार 750 रुपया प्रति टन है रेट

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें