21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rs 8999 में आया Infinix Hot 11 2022 स्‍मार्टफोन, बैटरी बैकअप में इसका कोई सानी नहीं

Cheaper Affordable Smartphone: Infinix Hot 11 2022 होल पंच डिस्‍प्‍ले डिजाइन के साथ आता है. फोन डुअल रियर कैमरा के साथ आता है, जो octa-core Unisoc SoC पर चलता है.

Affordable Smartphone: इनफिनिक्स ने मार्केट में एक और किफायती स्‍मार्टफोन उतार दिया है. 8,999 रुपये के इस हैंडसेट को लेकर कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज में 22 घंटे तक बिना ब्रेक के चलेगा और इस दौरान इसमें हीट होने की भी समस्‍या नहीं आयेगी. बता दें कि पिछले साल Infinix Hot 11 (4GB + 64GB वेरिएंट) को 8,999 रुपये में और Infinix Hot 11S को 10,999 रुपये में पेश किया गया था.

Infinix Hot 11 2022 होल पंच डिस्‍प्‍ले डिजाइन के साथ आता है. इस फोन में डुअल रियर कैमरा के साथ आता है, जो octa-core Unisoc SoC पर चलता है. इस फोन को 64GB ऑनबोर्ड स्‍टोरेज के साथ जोड़ा गया है. 4G नेटवर्क पर यह फोन 22 घंटे तक का टाकटाइम बैकअप दे सकता है. Infinix Hot 11 2022 अपनी कीमत और फीचर्स के मामले में Realme C31, Poco M3 और Redmi 10 जैसे कई स्‍मार्टफोन्स को टक्कर देता हैं.

Infinix Hot 11 2022 की कीमत और उपलब्‍धता

Infinix Hot 11 2022 केवल एक वेरिएंट- 4GB + 64GB में आता है और इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. यह स्‍मार्टफोन औरोरा ग्रीन, पोलर ब्‍लैक, सनसेट गोल्‍ड कलर में आता है. इसे फ्लिपकार्ट से 22 अप्रैल से खरीदा जा सकता है. कंपनी की ओर से बताया गया है कि यह प्रारंभिक कीमत है और आनेवाले समय में इसमें बदलाव किया जा सकता है.

Also Read: Infinix के किफायती गेमिंग स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Infinix Hot 11 2022 स्‍पेसिफिकेशंस

Infinix Hot 11 2022 में 6.7 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 89.53 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है. यह स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड XOS 7.6 पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Unisoc T610 SoC प्रॉसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

इसमें डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 13 मेगापिक्‍सल प्राइमरी सेंसर f/2.0 lens अपर्चर के साथ और 2 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ सेंसर के साथ आता है, जबकि 8 मेगापिक्‍सल सेल्‍फी और वीडियो कॉल के लिए दिया गया है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है. फोन में एक्‍सेलेरोमीटर, एम्‍बीएंट लाइट और प्रोक्सिमीटी सेंसर दिया गया है. यह साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग दी गई है.

Also Read: 6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix Hot 10i, जानें कीमत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें